रांची मंडल में आरओबी निर्माण के कारण ट्रेन रद्द के साथ मार्ग परिवर्तित
- Post By Admin on Jan 07 2025

हाजीपुर : रांची मंडल के सिरमाटोली चौक के पास आरओबी (रेल ओवर ब्रिज) के निर्माण कार्य के चलते ट्रेनों के परिचालन में बदलाव किया गया है। इसके तहत कुछ ट्रेनों का परिचालन रद्द किया गया है। जबकि कुछ ट्रेनों के मार्ग में परिवर्तन किया गया है।
रद्द की गई ट्रेनों में गाड़ी सं. 18628/18627 रांची-हावड़ा-रांची एक्सप्रेस - 07 एवं 12 जनवरी, 2025 को, गाड़ी सं. 08607/08608 हटिया-शांकी-हटिया मेमू - 07 से 16 जनवरी, 2025 तक और गाड़ी सं. 08617/08618 हटिया-शांकी-हटिया मेमू - 07 से 16 जनवरी, 2025 तक शामिल हैं।
परिवर्तित मार्ग से चलायी जाने वाली ट्रेनों में गाड़ी सं. 07052 रक्सौल-सिकंदराबाद स्पेशल (07 जनवरी, 2025 को) - अब यह ट्रेन कोटशिला-मुरी-चांडिल-सीनी-राउरकेला के रास्ते चलेगी, गाड़ी सं. 07255 हैदराबाद-पटना स्पेशल (08 जनवरी, 2025 को) - अब यह ट्रेन राउरकेला-सीनी-चांडिल-मुरी-कोटशिला के रास्ते चलेगी और गाड़ी सं. 13425 मालदा टाउन-सूरत एक्सप्रेस (11 जनवरी, 2025 को) - अब यह ट्रेन कोटशिला-मुरी-चांडिल-सीनी-राउरकेला के रास्ते चलेगी। रेलवे ने यात्रियों से अनुरोध किया गया है कि वे परिचालन में इन बदलावों को ध्यान में रखते हुए अपनी यात्रा की योजना बनाएं।