कामाख्या-श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा एक्सप्रेस का परिचालन 12 व 15 जनवरी को हुआ रद्द
- Post By Admin on Jan 07 2025

हाजीपुर : जम्मू-तवी स्टेशन पर चल रहे यार्ड रिमाडलिंग कार्य के कारण भारतीय रेलवे ने गाड़ी सं. 15655/15656 कामाख्या-श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा एक्सप्रेस के परिचालन में अस्थायी बदलाव किया है। इस बदलाव के तहत गाड़ी सं. 15655 (कामाख्या-श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा एक्सप्रेस) 12 जनवरी 2025 को कामाख्या से खुलने वाली यात्रा के लिए रद्द रहेगी और गाड़ी सं. 15656 (श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा-कामाख्या एक्सप्रेस) 15 जनवरी 2025 को श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा से खुलने वाली यात्रा के लिए रद्द रहेगी। रेलवे ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि वे इस बदलाव को ध्यान में रखते हुए अपनी यात्रा की योजना बनाएं। रद्द किए गए ट्रेनों के लिए वैकल्पिक व्यवस्था की जानकारी यात्रियों को जल्द ही दी जाएगी।