मोकामा और बख्तियारपुर के बीच 15 जनवरी से एक्सप्रेस स्पेशल का होगा परिचालन
- Post By Admin on Jan 15 2025

हाजीपुर : यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेलवे प्रशासन ने मोकामा और बख्तियारपुर के बीच 15 जनवरी से 31 मार्च 2025 तक प्रतिदिन एक एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन (गाड़ी सं. 03571/03572) चलाने का निर्णय लिया है। यह ट्रेन जसीडीह-मोकामा मेमू ट्रेन के रेक द्वारा संचालित की जाएगी।
गाड़ी सं. 03571 मोकामा-बख्तियारपुर स्पेशल मोकामा से 00:20 बजे प्रस्थान करेगी और मोर में 00:27 बजे, पुनारख में 00:37 बजे, बाढ़ में 00:47 बजे, अथमल गोला में 00:57 बजे और अंतिम गंतव्य बख्तियारपुर में 01:30 बजे रूकेगी।
गाड़ी सं. 03572 बख्तियारपुर-मोकामा स्पेशल बख्तियारपुर से 03:30 बजे प्रस्थान करेगी और अथमल गोला में 03:38 बजे, बाढ़ में 03:47 बजे, पुनारख में 03:58 बजे, मोर में 04:06 बजे और अंतिम गंतव्य मोकामा में 04:40 बजे रूकेगी।
रेलवे प्रशासन ने बताया कि इस एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन का परिचालन यात्रियों की बढ़ती मांग को ध्यान में रखते हुए किया जा रहा है। ट्रेन के चलने से दोनों शहरों के बीच यात्रा की सुविधा में सुधार होगा और यात्री आसानी से अपने गंतव्य तक पहुंच सकेंगे।