सूरत स्टेशन के पुनर्विकास कार्य के कारण कुछ ट्रेनों के परिचालन में हुई बदलाव
- Post By Admin on Jan 15 2025

हाजीपुर : पश्चिम रेलवे द्वारा सूरत स्टेशन के पुनर्विकास कार्य के चलते रेलवे प्रशासन ने कुछ ट्रेनों के परिचालन में बदलाव किया है। इन परिवर्तनों के तहत कुछ ट्रेनों का समापन अब सूरत स्टेशन के बजाय उधना स्टेशन पर किया जाएगा। जबकि कुछ ट्रेनों को उधना स्टेशन पर ठहराव दिया जाएगा। यह बदलाव 19 जनवरी 2025 से 6 मार्च 2025 तक प्रभावी रहेगा।
सूरत के बजाए उधना स्टेशन पर समापन करने वाली ट्रेनों में गाड़ी सं. 19054 मुजफ्फरपुर-सूरत एक्सप्रेस की समापन उधना स्टेशन पर 19 जनवरी 2025 से 02 मार्च 2025 तक होगी। उधना पहुंचने का समय 17:10 बजे रहेगा।
गाड़ी सं. 13425 मालदा टाउन-सूरत एक्सप्रेस का समापन उधना स्टेशन पर 18 जनवरी 2025 से 01 मार्च 2025 तक होगी। उधना पहुंचने का समय 03:45 बजे रहेगा।
सूरत के बजाए उधना स्टेशन पर ठहराव करने वाली ट्रेनों में गाड़ी सं. 19484 बरौनी-अहमदाबाद एक्सप्रेस उधना स्टेशन पर 06 मार्च 2025 तक रहेगा। उधना पहुंचने का समय 07:55 बजे और प्रस्थान का समय 08:00 बजे रहेगा।
गाड़ी सं. 19436 आसनसोल-अहमदाबाद एक्सप्रेस का ठहराव उधना स्टेशन पर 18 जनवरी 2025 से 01 मार्च 2025 तक रहेगा। उधना पहुंचने का समय 07:55 बजे और प्रस्थान का समय 08:00 बजे रहेगा।
रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि वे इन परिवर्तनों को ध्यान में रखते हुए अपनी यात्रा की योजना बनाएं और ट्रेनों के अद्यतन समय-सारणी के बारे में अधिक जानकारी के लिए रेलवे स्टेशन या रेलवे की वेबसाइट पर संपर्क करें।