युवा शक्ति को मिला सम्मान : सरला श्रीवास युवा रत्न से नवाजे गए प्रतिभाशाली युवा

  • Post By Admin on Sep 11 2025
युवा शक्ति को मिला सम्मान : सरला श्रीवास युवा रत्न से नवाजे गए प्रतिभाशाली युवा

मुजफ्फरपुर : सरला श्रीवास सामाजिक सांस्कृतिक शोध संस्थान के तत्वावधान में गुरुवार को मालीघाट में युवा संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। संस्थान के संयोजक एवं कठपुतली कलाकार सुनील सरला की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम में युवाओं को प्रेरित किया गया और समाज व राष्ट्र निर्माण में उनकी भूमिका पर जोर दिया गया।

मुख्य अतिथि के रूप में भारतीय नौसेना के सेवानिवृत्त पेटी ऑफिसर एवं सुरक्षा विशेषज्ञ अभय कुमार ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि युवा केवल इतिहास पढ़ते नहीं, बल्कि इतिहास रचने की क्षमता रखते हैं। उन्होंने युवाओं से जिम्मेदार नागरिक बनकर देश की सेवा करने का आह्वान किया।

कार्यक्रम में विक्रम जय नारायण निषाद ने ग्रामीण एवं पारंपरिक खेलों की महत्ता पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि ये खेल न सिर्फ मनोरंजन का माध्यम हैं बल्कि शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य को मजबूत करने का जरिया भी हैं। गौतम कुमार ने केंद्र सरकार और युवा कार्यक्रम खेल मंत्रालय द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी दी।

इस अवसर पर विक्रम जय नारायण निषाद, गोलू कुमार, गौतम कुमार, अंकित कुमार, मोहित कुमार, अंशु कुमार और अभय कुमार शब्द को ‘सरला श्रीवास युवा रत्न सम्मान’ से सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में परफेक्ट सोल्यूशन सोसाइटी के सचिव अनिल कुमार ठाकुर, चाइल्डसेफ के सचिव जयचंद्र कुमार, संस्थान की संरक्षक कांता देवी, युवा मंडल की सचिव अदिति ठाकुर, कोषाध्यक्ष आदित्य राज ठाकुर और चिरंजीवी साह सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

अंत में धन्यवाद ज्ञापन सरला श्रीवास युवा मंडल की अध्यक्ष सुमन कुमारी ने किया।