निजी दूरसंचार कंपनियों की कीमतों में वृद्धि के खिलाफ युवा संगठन ने किया विरोध प्रदर्शन

  • Post By Admin on Jul 02 2024
निजी दूरसंचार कंपनियों की कीमतों में वृद्धि के खिलाफ युवा संगठन ने किया विरोध प्रदर्शन

मुजफ्फरपुर : जिले के मोतीझील में अखिल भारतीय प्रतिवाद दिवस पर युवा संगठन एआईडीवाईओ के बैनर तले निजी दूरसंचार कंपनियों द्वारा नेट पैक और मोबाइल रिचार्ज की कीमतों में मनमानी वृद्धि के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया गया। इस अवसर पर आयोजित प्रतिवाद सभा को संबोधित करते हुए एआईडीवाईओ के बिहार राज्य अध्यक्ष अरविन्द कुमार ने कहा कि टेलीकॉम टैरिफ आधुनिक जीवन का महत्वपूर्ण अंग बन गया है।

अरविन्द कुमार ने कहा कि ऑनलाइन कक्षाओं, लेन-देन, परीक्षा और फॉर्म भरने में हर वर्ग की निर्भरता टेलीकॉम सेवाओं पर बढ़ रही है। महंगाई और बेरोजगारी के दौर में इन कीमतों में वृद्धि आम जनता पर अतिरिक्त बोझ डालने जैसा है। उन्होंने कहा कि यह शर्मनाक है कि जब आम आदमी कठिनाइयों का सामना कर रहा है, तब निजी कंपनियों को मनमानी बढ़ोतरी के लिए खुली छूट दी जा रही है।

उन्होंने दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (TRAI) पर भी सवाल उठाते हुए कहा कि उपभोक्ताओं के हितों की रक्षा करने वाली यह संस्था मूक दर्शक बनी हुई है। TRAI निजी कंपनियों पर लगाम लगाने के बजाय उन्हें उपभोक्ताओं को लूटने का मौन समर्थन दे रही है।

उन्होंने मांग की कि TRAI इस वृद्धि को तत्काल प्रभाव से रोकने के लिए निजी कंपनियों पर दबाव डाले और सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL को पुनर्जीवित कर किफायती दरों पर संचार सेवाएं प्रदान करने के लिए ठोस कदम उठाए। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि ऐसा नहीं हुआ, तो संगठन व्यापक जन आंदोलन के लिए बाध्य होगा।

इस विरोध प्रदर्शन में प्रमुख रूप से एआईडीवाईओ जिला समिति के सदस्य उत्पल कुमार, सिंधु कुमारी, चंद्रशेखर चौधरी, ओमप्रकाश कुमार, दीपशिखा, दीपमाला और आरोही माही शामिल थे।