मुजफ्फरपुर में कार्यशाला : बुजुर्गों के सम्मान और पारिवारिक सामंजस्य पर युवाओं को किया गया प्रेरित

  • Post By Admin on Sep 07 2025
मुजफ्फरपुर में कार्यशाला : बुजुर्गों के सम्मान और पारिवारिक सामंजस्य पर युवाओं को किया गया प्रेरित

मुजफ्फरपुर : जिले के शेखपुर ढाब स्थित सतनामी सेवा संस्थान में सोशल वर्कर फॉर वुमेन इम्पावरमेंट के बैनर तले रविवार को एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला का विषय “पारिवारिक सामंजस्य स्थापित करना, विशेषकर वृद्धजनों के लिए” रखा गया था।

कार्यक्रम का उद्घाटन संस्था की सचिव बबली कुमारी ने किया और स्वागत भाषण के माध्यम से सभी आगत अतिथियों का अभिनंदन किया।

चकिया से आईं श्रीमती नीतू तिवारी ने अपने संबोधन में वर्तमान समय की चुनौतियों का उल्लेख करते हुए युवाओं से आग्रह किया कि वे बुजुर्गों का सम्मान और सेवा करें। विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद शिक्षिका प्रियंका कुमारी ने वृद्धजनों के साथ हो रहे दुर्व्यवहार पर चिंता जताई और उनके साथ सामंजस्यपूर्ण संबंध बनाने की आवश्यकता बताई।

शिक्षिका अनु तिवारी ने युवाओं को माता-पिता और दादा-दादी के साथ दोस्ती और सम्मानपूर्ण व्यवहार करने पर बल दिया। मुख्य वक्ता विकास कुमार और रंजीत कुमार ने भी अपने विचार साझा किए।

अंत में धन्यवाद ज्ञापन बबली कुमारी द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम में संस्था से जुड़े लगभग 60 लोगों ने भागीदारी की।