स्तनपान, पोषण, मातृत्व लाभ और बाल अधिकारों को लेकर महिलाओं को किया गया जागरूक
- Post By Admin on Aug 05 2025

लखीसराय : महिला एवं बाल विकास निगम लखीसराय के तत्वावधान में और संकल्प हब फॉर एंपावरमेंट ऑफ वीमेन के सहयोग से मंगलवार को लखीसराय प्रखंड अंतर्गत मांझी टोला, महीसोना में विश्व स्तनपान सप्ताह के अवसर पर एक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला मिशन समन्वयक प्रशांत कुमार ने की।
कार्यक्रम की शुरुआत स्तनपान के महत्व पर आधारित एक प्रेरणादायक लघु फिल्म के प्रदर्शन से हुई। इसके बाद उपस्थित ग्रामीण महिलाओं को संबोधित करते हुए प्रशांत कुमार ने कहा कि "स्तनपान सिर्फ शिशु के पोषण का माध्यम नहीं, बल्कि उसका पहला टीकाकरण भी है।" उन्होंने कोलेस्ट्रम यानी जन्म के तुरंत बाद निकलने वाले गाढ़े पीले दूध को नवजात के लिए अमृत समान बताते हुए कहा कि इसे पहले घंटे में ही शिशु को अवश्य देना चाहिए।
उन्होंने यह भी बताया कि जन्म से छह माह तक केवल स्तनपान कराना चाहिए, जिससे शिशु की रोग प्रतिरोधक क्षमता बेहतर होती है और कुपोषण की आशंका कम हो जाती है।
कार्यक्रम में लैंगिक विशेषज्ञ किस्मत कुमारी ने प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना की जानकारी देते हुए बताया कि सरकार द्वारा पहली बार माँ बनने वाली महिलाओं को दो किस्तों में ₹5000 और दूसरी बार विशेषतः कन्या शिशु के जन्म पर ₹6000 की सहायता दी जाती है। यह योजना मातृ पोषण और स्वास्थ्य को सुनिश्चित करने के लिए बेहद अहम है।
इस मौके पर लैंगिक विशेषज्ञ नवीन कुमार, वित्तीय साक्षरता विशेषज्ञ अमित कुमार, लेखा सहायक सुमित कुमार, आंगनबाड़ी सेविका विनीता कुमारी, मनती देवी, लक्ष्मी कुमारी, मीना देवी, सुनीता देवी, बेबी देवी सहित कई स्थानीय महिलाएं मौजूद रहीं।
कार्यक्रम के अंत में सभी प्रतिभागियों ने बाल विवाह की रोकथाम हेतु सामूहिक रूप से शपथ ली, जिसमें समय से पहले विवाह को रोकने और बेटियों को शिक्षा, स्वास्थ्य और सुरक्षा का अधिकार दिलाने की प्रतिबद्धता जताई गई।
यह जागरूकता अभियान ग्रामीण महिलाओं में स्तनपान, पोषण, मातृत्व लाभ और बाल अधिकारों को लेकर एक महत्वपूर्ण संदेश छोड़ गया।