सदर अस्पताल में जलजमाव से मुख्य द्वार प्रभावित, वैकल्पिक मार्ग की व्यवस्था

  • Post By Admin on Aug 05 2025
सदर अस्पताल में जलजमाव से मुख्य द्वार प्रभावित, वैकल्पिक मार्ग की व्यवस्था

लखीसराय : जिला पदाधिकारी के निर्देश पर सदर अस्पताल लखीसराय में मुख्य द्वार पर जल जमाव की समस्या को देखते हुए मरीजों और उनके परिजनों की सुविधा के लिए वैकल्पिक प्रवेश द्वार की व्यवस्था की गई है। अब अस्पताल में प्रवेश के लिए दक्षिणी भाग में स्थित द्वार का प्रयोग अस्थायी रूप से किया जा रहा है।

इस संबंध में आम जनता को सूचित करने हेतु मुख्य सड़क से एसडीओ आवास होते हुए जाने वाले मार्ग के संधि स्थल पर तथा अस्पताल के दक्षिणी द्वार पर सूचना-बैनर लगाए गए हैं। बैनर लगाने से पूर्व इस आशय की सूचना का प्रिंट आउट जारी किया गया एवं मुख्य द्वार पर 24X7 गार्ड की प्रतिनियुक्ति की गई है।

प्रतिनियुक्त सुरक्षाकर्मी वैकल्पिक मार्ग की जानकारी मरीजों और उनके परिजनों को लगातार दे रहे हैं, जिससे उन्हें किसी प्रकार की असुविधा न हो। इस पूरे प्रक्रिया की निगरानी सिविल सर्जन सह सदस्य-सचिव, जिला स्वास्थ्य समिति, लखीसराय के द्वारा की जा रही है। प्रशासन का यह कदम अस्पताल पहुंचने में हो रही परेशानी को कम करने की दिशा में एक प्रभावी पहल माना जा रहा है।