प्रवेश निषेध के बोर्ड के बाद भी नियम का उल्लंघन
- Post By Admin on Jul 04 2024

मुजफ्फरपुर : डुमरी रोड से गोबरसही चौक तक बड़े वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित होने के बावजूद रोजाना जाम की समस्या बनी रहती है। सड़क के प्रारंभिक हिस्से में स्पष्ट संकेत बोर्ड लगाया गया है, जो बड़े वाहनों के प्रवेश पर रोक लगाता है। इसके बावजूद, नियमों की अनदेखी कर कई बड़े वाहन इस मार्ग में प्रवेश कर जाते हैं, जिससे यातायात बाधित होता है।
गोबरसही चौक के पास सड़क पर लोहे के बुलडोजर लगाए गए हैं, ताकि बड़े वाहनों का आवागमन रोका जा सके। हालांकि, दूसरी ओर से कोई बाधा नहीं होने के कारण बड़े वाहन आसानी से अंदर प्रवेश कर जाते हैं, जिससे इस सड़क पर जाम की स्थिति उत्पन्न हो जाती है।
बीते दिन प्रतिबंधित क्षेत्र में एक ट्रक के प्रवेश से कई घंटों तक जाम की स्थिति बनी रही, जिससे यातायात प्रभावित हुआ। स्थानीय निवासियों ने बार-बार प्रशासन से अपील की है कि इस सड़क पर बड़े वाहनों के प्रवेश को सख्ती से रोका जाए और सड़क के दोनों छोर पर उचित अवरोधक लगाए जाएं।
शहर के ट्रैफिक पुलिस अधिकारियों ने कहा कि बड़े वाहनों के प्रवेश को रोकने के लिए जल्द ही नई योजना बनाई जाएगी और अधिक सख्त उपाय किए जाएंगे। इसके साथ ही, इस सड़क पर नियमित गश्त बढ़ाने की भी योजना है, ताकि नियमों का पालन सुनिश्चित किया जा सके और यातायात की समस्या को दूर किया जा सके। शहर के भीड़ भाड़ वाले इलाके में शामिल होने के कारण गोबरसही चौक ऐसे ही जाम देखने को मिलती है । ऊपर से सड़क किनारे फेरी और दुकानदारों का अतिक्रमण जाम की मुख्य वजह बन जाती है ।