बूथ संख्या 139 पर ग्रामीणों ने किया चुनाव बहिष्कार, प्रशासन से लिखित आश्वासन की मांग
- Post By Admin on Nov 13 2024

गुमला : गुमला विधानसभा क्षेत्र के चुगलू, पड़की टोली और सकरपुर के ग्रामीणों ने बूथ संख्या 139 पर चुनाव का बहिष्कार किया। सुबह 10 बजे तक यहां एक भी वोट नहीं डाला गया। ग्रामीणों का कहना था कि जब तक उनके इलाके में सड़क और पुल-पुलिया जैसी बुनियादी सुविधाएं नहीं बनाई जातीं वे मतदान नहीं करेंगे।
प्रशासन को जैसे ही इस बारे में खबर मिली उपायुक्त के निर्देश पर अंचल अधिकारी हरीश कुमार मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को मनाने की कोशिश की। लेकिन ग्रामीणों ने साफ कहा कि उन्हें तब तक मतदान नहीं करना है जब तक उन्हें लिखित आश्वासन नहीं दिया जाता।
इसके बाद सीओ ने ग्रामीणों से उपायुक्त से फोन पर बात करवाई । जिसमें उपायुक्त ने उन्हें भरोसा दिलाया कि उनकी समस्याओं का शीघ्र समाधान किया जाएगा। फिर भी ग्रामीणों ने लिखित आश्वासन की मांग की जिसे उपायुक्त ने सीओ को प्रदान करने के निर्देश दिए।