नकाबपोश अपराधियों ने व्यवसायी के घर में की लाखों की लूट

  • Post By Admin on Dec 14 2024
नकाबपोश अपराधियों ने व्यवसायी के घर में की लाखों की लूट

गुमला : जिले के सदर प्रखंड स्थित टोटो में बीते गुरुवार की रात एक भीषण लूटपाट की घटना घटी। जब नकाबपोश चार अपराधियों ने मसाला कारोबारी ओमप्रकाश गुप्ता के घर में घुसकर करीब 7 से 8 लाख रुपये नगद और जेवरात लूट लिए। घटना लगभग 7:00 से 8:00 बजे के बीच हुई। जब घर में केवल महिलाएं और बच्चे थे।

बताया जाता है कि घर के पुरुष सदस्य दुकान में थे। जिसका फायदा उठाकर अपराधियों ने इस बड़ी लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया। जब महिलाओं ने लूटपाट का विरोध किया तो अपराधियों ने महिलाओं के साथ मारपीट भी की। परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार चार नकाबपोश अपराधियों ने घर के पीछे की दीवार फांदकर अंदर प्रवेश किया और हथियार के बल पर महिलाओं और बच्चों को बंधक बना लिया। इसके बाद उन्होंने बंदूक के बल पर अलमारी का लॉकर तोड़ा और उसमें रखे 7 लाख रुपये नगद और 5 लाख रुपये के जेवर लूटकर फरार हो गए।

घटना के बाद गुमला एसडीपीओ सुरेश प्रसाद यादव ने बताया कि पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर छानबीन शुरू कर दी है। सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है और पुलिस की टेक्निकल टीम घटनास्थल से सैंपल इकट्ठा कर रही है। इस मामले में पुलिस जल्दी ही कार्रवाई करने का दावा कर रही है।

घटना के बाद क्षेत्र के व्यवसायियों में गुस्सा है। व्यवसायियों का कहना है कि अपराधियों का मनोबल इस कदर बढ़ गया है कि वे भीड़-भाड़ वाले इलाकों में भी इस तरह की घटनाएं अंजाम दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह घटना पुलिस प्रशासन की विफलता का प्रमाण है। व्यवसायियों ने गुमला एसपी से जल्द अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग की है। इस घटना ने गुमला जिले में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सवाल उठाए हैं।