अस्पताल से नवजात की चोरी, परिजनों ने जमकर काटा बवाल
- Post By Admin on Dec 28 2025
धनबाद : झारखंड के धनबाद स्थित शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (एसएनएमएमसीएच) में नवजात शिशु की चोरी का सनसनीखेज मामला सामने आया है। शनिवार देर रात हुई इस घटना के बाद रविवार को आक्रोशित परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया, जिसके बाद पुलिस को हस्तक्षेप करना पड़ा।
जानकारी के अनुसार, मनियाडीह थाना क्षेत्र के भेलवे गांव निवासी शालिग्राम मरांडी ने अपनी पत्नी सरिता मरांडी को 24 दिसंबर को प्रसव के लिए एसएनएमएमसीएच में भर्ती कराया था। 25 दिसंबर को सरिता ने एक बच्चे को जन्म दिया। शनिवार की रात करीब आठ बजे गायनी वार्ड में एक महिला नर्स के वेश में पहुंची और नवजात की जांच कराने की बात कही।
परिजनों का आरोप है कि महिला ने बच्चे की सास को साथ लेकर वार्ड से बाहर बुलाया और फिर नवजात को अपनी गोद में ले लिया। इसके बाद उसने मां और सास को तीसरी मंजिल पर बैठने को कहा और खुद बच्चे को लेकर चली गई। काफी देर इंतजार के बाद जब वह महिला वापस नहीं लौटी तो परिजनों ने अस्पताल परिसर में बच्चे की तलाश शुरू की, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिला।
परिजनों ने बताया कि वार्ड की सिस्टर से पूछताछ करने पर पहले आश्वासन दिया गया कि बच्चा जांच के लिए ले जाया गया है और मिल जाएगा। हालांकि पूरी रात बीत जाने के बावजूद जब कोई जानकारी नहीं मिली तो रविवार सुबह परिजनों का गुस्सा फूट पड़ा और अस्पताल में हंगामा शुरू हो गया।
घटना की सूचना मिलने पर सरायढेला थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की। थाना प्रभारी मंजीत सिंह ने बताया कि नवजात के गायब होने की शिकायत दर्ज कर ली गई है और अस्पताल परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है।
वहीं, अस्पताल के वरिष्ठ प्रबंधक डॉ. सुमन कुमार ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि मामला बेहद गंभीर है और जांच जारी है। उन्होंने बताया कि सीसीटीवी फुटेज और अन्य तथ्यों के आधार पर सच्चाई जल्द सामने लाई जाएगी।