भारतीय स्टेट बैंक के 69वां स्थापना दिवस पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन
- Post By Admin on Jul 01 2024

मुजफ्फरपुर : सोमवार को भारतीय स्टेट बैंक का 69वां स्थापना दिवस के अवसर पर भारतीय स्टेट बैंक, प्रशासनिक कार्यालय, मुजफ्फरपुर एवं क्षेत्रीय व्यवसाय कार्यालय द्वारा स्वास्थ्य जांच सह चिकित्सा शिविर, कॉर्पोरेट सामाजिक दायित्व क्रियाकलाप, ग्राहक मिलन एवं अन्य कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर बैंक के अध्यक्ष दिनेश कुमार खारा द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से उप महाप्रबंधक प्रफुल्ल कुमार झा की उपस्थिति में केन्द्रीकृत कृषि प्रसंस्करण कक्ष का उद्घाटन किया गया। 50 लाख से अधिक के कृषि ऋणों का प्रसंस्करण अब यहीं से होगा। उप महाप्रबंधक महोदय ने कहा कि बैंक का 69वां स्थापना दिवस हमारे बहूमूल्य ग्राहकों को समर्पित है।
स्वास्थ्य जांच सह चिकित्सा शिविर में अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया एवं अपने स्वास्थ्य संबंधी विभिन्न जांच करवाए।
मुजफ्फरपुर में विभिन्न शाखाओं में ग्राहकों को विशेष रूप से सम्मानित किया गया। सीएसआर क्रियाकलाप के अंतर्गत चैपमैन राजकीय उच्च विद्यालय, मुजफ्फरपुर एवं उत्क्रमित उच्च विद्यालय, बंगरा में छात्राओं के बीच हायजीन संबंधी चर्चा आयोजित की गई एवं सेनेटरी पैड वितरित किए गए।
ग्राहकों के साथ मुलाकात के क्रम में क्षेत्रीय प्रबंधक संजीत कुमार द्वारा कांटी सादतपुर स्थित तिमुल के प्रबंध निदेशक फूल कुमार झा से मिलकर चर्चा की गई। भारतीय स्टेट बैंक का 69वां स्थापना दिवस कई इंद्रधनुषी कार्यक्रमों के सफल आयोजन के साथ सम्पन्न हुआ।