वैशाली बसंत उत्सव का हुआ उद्घाटन

  • Post By Admin on Feb 11 2025
वैशाली बसंत उत्सव का हुआ उद्घाटन

वैशाली : वैशाली की सांस्कृतिक धरोहर को पुनर्जीवित करने और उसकी महत्ता को फिर से दुनिया के सामने लाने के उद्देश्य से आयोजित “वैशाली बसंत उत्सव” का उद्घाटन डॉ. संजय पंकज, अविनाश तिरंगा, सुगंध कुमार और मुकेश त्रिपाठी द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। यह आयोजन श्रवण योग अभियान और राजशिला संगीत महाविद्यालय वैशाली के तत्वावधान में आयोजित किया गया था।

कार्यक्रम में डॉ. संजय पंकज ने वैशाली की ऐतिहासिक और सांस्कृतिक महत्ता पर प्रकाश डाला और कहा कि वैशाली को दुनिया के सामने एक बार फिर से जानने और समझने की जरूरत है। उन्होंने वैशाली के श्रवण योग को वैश्विक मंच पर प्रस्तुत करने के लिए एक ठोस योजना तैयार करने की बात की। 

डॉ. पंकज ने इस सांस्कृतिक उत्सव को वैशाली के गौरवमयी इतिहास को पुनः स्थापित करने का एक महत्वपूर्ण कदम बताया। इस अवसर पर अविनाश तिरंगा ने श्रवण वाटिका अभियान का शुभारंभ किया, जिसके तहत सवा लाख नए वृक्षों को उत्तर बिहार के 108 योग क्लबों के द्वारा लगाया जाएगा।

कार्यक्रम में साहित्यकार मणि भूषण प्रसाद सिंह, अवधेश तृषित, राजेश शाही, रवि भूषण, गुनगुन ठाकुर, इंद्रदेव कुमार समेत कई महत्वपूर्ण हस्तियां उपस्थित थीं। संगीत गुरु राजेंद्र प्रसाद द्वारा कार्यक्रम का संचालन किया गया, जबकि मंच संचालन का कार्य राकेश कुमार ने किया।