पुलिस हिरासत से हथकड़ी सहित दो शराब तस्कर फरार
- Post By Admin on Nov 23 2024

मोतिहारी : पूर्वी चंपारण जिले में विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार दो तस्कर पुलिस हिरासत से भाग निकले. जिले के उत्पाद विभाग की टीम ने दोनों तस्करों को गिरफ्तार किया था. उत्पाद पुलिस दोनों को जांच कराने के लिए मोतिहारी सदर अस्पताल गयी थी. उसी दौरान दोनों भाग गए. हालांकि बाद में उत्पाद पुलिस ने एक अभियुक्त को पकड़ लिया. उत्पाद विभाग के अधिकारियों के अनुसार एक तस्कर हथकड़ी सरका कर भाग गया, जबकि दूसरा हथकड़ी समेत फरार हो गया. अस्पताल प्रबंधक ने कहा कि एक तस्कर सिपाही के हाथ में दांत काटकर भाग निकला.मिल रही जानकारी के मुताबिक उत्पाद पुलिस ने कुंडवा चैनपुर की ओर से बाइक पर आ रहे दो युवकों को घोड़ासहन थाना क्षेत्र के बलान चौक पर रोका. उत्पाद पुलिस ने जब जांच की तो उनके पास से 60 लीटर विदेशी शराब और एक बाइक जब्त की गयी. गिरफ्तार दोनों तस्करों की पहचान घोड़ासहन थाना क्षेत्र के कदमवा यादव टोला वार्ड नंबर 14 के निवासी अनिल कुमार और मनीष कुमार के रूप में की गयी.
मेडिकल जांच के दौरान सदर अस्पताल से भागे दोनों शराब तस्कर
गिरफ्तार दोनों शराब तस्करों को न्यायालय में पेश करने के पूर्व मेडिकल जांच के लिए शुक्रवार को एक होमगार्ड के जवान के साथ सदर अस्पताल भेजा गया था. होमगार्ड जवान एक्सरे कराने ले गया था, वहीं से मनीष कुमार हथकड़ी सरकाकर भाग गया. जबकि अनिल कुमार होमगार्ड जवान के हाथ में दांत काटकर हथकड़ी समेत फरार हो गया. दोनों बदमाश दो तरफ भागे. साथ आए होमगार्ड के जवान ने हथकड़ी के साथ भाग रहे अनिल को खदेड़ना शुरु किया. नगर थाना क्षेत्र के अगरवा मुहल्ले में स्थानीय लोगों के सहयोग से उसे पकड़ लिया गया. इस संदर्भ में पुछे जाने पर उत्पाद अधीक्षक नीरज कुमार ने बताया कि फरार हुए एक तस्कर को पकड़ लिया गया है. जबकि दूसरे की तलाश में छापेमारी की जा रही है. उन्होंने बताया जिस होमगार्ड के जवान के साथ दोनों तस्करों को भेजा गया था, उससे स्पष्टीकरण मांगा गया है. पुलिस हिरासत से कैदी के फरार होने को लेकर मोतिहारी नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गई है.