पूर्वी चंपारण में तृतीय चरण का पैक्स चुनाव शांतिपूर्वक संपन्न
- Post By Admin on Nov 30 2024

मोतिहारी : पूर्वी चंपारण जिले में तृतीय चरण का पैक्स चुनाव शुक्रवार को शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हो गया. तृतीय चरण में आज जिले के तुरकौलिया, कल्याणपुर, केसरिया, पताही एवं फेनहारा प्रखंडों में पैक्स चुनाव के लिए मतदान हुआ.
इसके लिए तुरकौलिया में 32, कल्याणपुर में 73, केसरिया में 51, पताही में 28 तथा फेनहारा में 33 मतदान केंद्र बनाए गए थे.मतदान का समय सुबह 7:00 बजे से अपराह्न 4:30 बजे तक निर्धारित था. पैक्स चुनाव के मतदान को लेकर लोग काफी उत्साहित थे. सुबह में मतदान केन्द्रों पर मतदाताओं की काफी भीड़ देखी गई.
पूरे दिन भ्रमणशील रहे चकिया के एसडीओ एवं एसडीपीओ
जिले में तृतीय चरण का मतदान शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए पेट्रोलिंग मजिस्ट्रेट, सेक्टर मजिस्ट्रेट, जोनल मजिस्ट्रेट एवं सुपर जोनल मजिस्ट्रेट की प्रतिनियुक्ति की गई थी. सभी मतदान केंद्रों पर पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की भी तैनाती की गई थी. जिला के वरीय पदाधिकारियों के द्वारा मतदान केंद्रों का भ्रमण कर आज के मतदान का जायजा लिया गया. जिले के कल्याणपुर एवं केसरिया प्रखंड के विभिन्न मतदान केन्द्रों का चकिया के एसडीओ शिवानी शुभम एवं एसडीपीओ सत्येन्द्र कुमार सिंह ने भ्रमण कर जायजा लिया. केसरिया में निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ मनीष कुमार सिंह, पुलिस निरीक्षक मुनीर आलम, थानाध्यक्ष उदय कुमार एवं बिजधरी के थानाध्यक्ष राजीव कुमार पूरे दिन दलबल के बाद भ्रमणशील रहे. चुनाव के दौरान सुरक्षा की ऐसी चाक-चौबंद व्यवस्था थी कि परिंदा भी पर नहीं मार सका.मतदान सभी जगह शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न हो गया. आज संपन्न हुए मतदान की मतगणना शनिवार की सुबह 8:00 बजे से संबंधित प्रखंड मुख्यालय में कराई जाएगी. मतगणना की सारी प्रशासनिक तैयारी पूरी कर ली गई है.