समाज के गुमनाम नायकों को मिली पहचान, 260 हस्तियां हुईं सम्मानित
- Post By Admin on Aug 31 2025

मुजफ्फरपुर : शहर के माड़ीपुर स्थित एक निजी होटल के सभाकक्ष में आयोजित मुजफ्फरपुर शिखर सम्मान समारोह में समाज के विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय योगदान देने वाले 260 लोगों को सम्मानित किया गया। यह आयोजन न केवल भव्य रहा बल्कि अपनी विशिष्टता के कारण ऐतिहासिक भी साबित हुआ।
कार्यक्रम का उद्घाटन शिवहर के उप विकास आयुक्त ब्रजेश कुमार, युवा उद्योगपति एवं समाजसेवी बबलू चौधरी, प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ. गौरव वर्मा, शिक्षाविद पवन कुमार सिंह एवं राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित दिव्यांग समाजसेविका ज्योति सिन्हा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। स्वागत भाषण देते हुए शिक्षाविद पवन कुमार सिंह ने कहा कि यह सम्मान उन लोगों के लिए है जो अक्सर मंचों पर कम दिखाई देते हैं लेकिन चुपचाप गंभीरता से समाज को बेहतर बनाने में जुटे रहते हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों को सामने लाना और सम्मानित करना ही इस कार्यक्रम की सबसे बड़ी उपलब्धि है।
अपने उद्घाटन संबोधन में डीडीसी ब्रजेश कुमार ने कहा कि सम्मान व्यक्ति की ऊर्जा को दोगुना करता है और उसकी कार्यशैली को नई दिशा देता है। उन्होंने आयोजकों को इस पहल के लिए धन्यवाद दिया। वहीं डॉ. गौरव वर्मा ने कहा कि यह सम्मान इस बात का प्रमाण है कि आपकी कार्यशैली समाज के लिए प्रेरणादायी है और आपकी सोच सकारात्मक है। युवा उद्योगपति एवं समाजसेवी बबलू चौधरी ने 260 सम्मानित हस्तियों को शहर की धरोहर बताया और कहा कि इनके योगदान से ही समाज मजबूत बनता है। वहीं ज्योति सिन्हा ने इस कार्यक्रम को मुजफ्फरपुर के इतिहास का एक और रचनात्मक अध्याय करार दिया। इसके बाद जिले भर से चयनित विभिन्न संगठनों में सक्रिय और स्वतंत्र रूप से समाज सेवा करने वाले 260 लोगों को प्रशस्ति पत्र, स्मृति चिन्ह और साहित्य भेंट कर सम्मानित किया गया। खास बात यह रही कि सम्मान पाने वालों में अधिकतर ऐसे लोग थे जिन्हें अब तक मंच पर आने का अवसर बहुत कम मिला था।
सम्मान ग्रहण करने वाले प्रतिभागियों के चेहरों पर खुशी साफ झलक रही थी। कई लोगों ने कहा कि इस तरह के सम्मान से समाज में चुपचाप काम कर रहे लोगों को नई प्रेरणा और ऊर्जा मिलती है। कार्यक्रम का सफल संचालन संयोजक डॉ. सतीश कुमार साथी ने किया।