वैशाली में लोक पंच के होली मिलन समारोह में गूंजे भक्ति और फाग के सुर

  • Post By Admin on Mar 09 2025
वैशाली में लोक पंच के होली मिलन समारोह में गूंजे भक्ति और फाग के सुर

वैशाली : जिले के विष्णुपुर तितिढा गांव में रविवार की संध्या लोक पंच, वैशाली की ओर से भव्य होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर लोक कलाकारों ने भक्ति गीतों और पारंपरिक होली गीतों की शानदार प्रस्तुति दी। हारमोनियम पर अजय शुक्ला, नाल पर पंकज कुमार शुक्ला और ढोलक पर मनोज शुक्ला ने संगत की, जबकि संगीत निर्देशन की जिम्मेदारी मनोज शुक्ला ने संभाली। गीतकारों में अजय शुक्ला और ओम प्रकाश शुक्ला शामिल रहे। गायकों में श्याम नारायण शुक्ला, मुकेश शुक्ला, रामवृक्ष शुक्ला, गोविंद शुक्ला और कमलेश्वर शुक्ला की प्रस्तुतियों ने समां बांध दिया।

कार्यक्रम की शुरुआत देवी वंदना "सुमिरो महारानी देवी सरस्वती महारानी" से हुई, जिसके बाद "बाबा हरिहर नाथ सोनपुर में होली खेले" समेत अन्य पारंपरिक फाग गीतों की प्रस्तुति ने माहौल को रंगीन बना दिया। कलाकारों और ग्रामीणों ने एक-दूसरे को गुलाल लगाकर उत्सव की खुशियां साझा कीं।

कार्यक्रम के समापन पर लोक पंच, पटना के सचिव एवं टीवी सिने अभिनेता मनीष महिवाल ने सभी कलाकारों और ग्रामीणों को होली की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने बच्चों को प्राकृतिक रंगों के इस्तेमाल की सलाह दी और कहा कि होली मिल-जुलकर हर्षोल्लास से मनानी चाहिए, जिससे कोई असहज महसूस न करे।