तेतरिया मध्य विद्यालय की यात्रा मेरे लिए तीर्थ यात्रा से कम नहीं : डॉ. सतीश कुमार साथी
- Post By Admin on Dec 30 2024

मोतिहारी : राजकीय मध्य विद्यालय, तेतरिया के प्रांगण में आयोजित रचनात्मक दिवस के अवसर पर राजकीय उत्क्रमित उच्चतर माध्यमिक विद्यालय शीतलपुर के शिक्षक, साहित्यकार और राज्य स्तरीय उद्घोषक डॉ. सतीश कुमार साथी को विशेष अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया। विद्यालय परिवार ने भव्य स्वागत के साथ उनका अभिनंदन किया। विद्यालय परिसर में प्रवेश करते ही छात्राओं ने तिलक, चंदन, आरती और माल्यार्पण कर अतिथि का स्वागत किया।
बाल संसद ने कविता के माध्यम से उनका अभिनंदन किया, जिससे पूरा माहौल भावुक और प्रेरणादायक हो गया। इसके बाद छात्राओं ने अबीर के रंगों से डॉ. साथी का नाम लिखकर उनका स्वागत किया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक ब्रजेश कुमार ने स्वागत भाषण दिया और शिक्षक महेश कुमार सहित अन्य ने पुष्पहार, प्रशस्ति पत्र, शिक्षा एक्सप्रेस की प्रति, शॉल, मोमेंटो और साहित्य भेंट कर डॉ. साथी का सम्मान किया। कार्यक्रम के दौरान सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने समा बांध दिया। डॉ. सतीश कुमार साथी ने उपस्थित 400 से अधिक बच्चों से संवाद करते हुए उन्हें जीवन में अनुशासन और आत्मविश्वास के महत्व को समझाया। उन्होंने बच्चों को नियमित दिनचर्या अपनाने और छोटे-छोटे संकल्प लेकर अपने जीवन को सुधारने की शपथ दिलवाई।
उन्होंने कहा, "राजकीय मध्य विद्यालय तेतरिया की यात्रा मेरे लिए तीर्थ यात्रा से कम नहीं है।" कार्यक्रम का संयोजन और संचालन शिक्षक मोहम्मद अब्दुल कलाम ने किया। उन्होंने विद्यालय की गतिविधियों और कक्षाओं के संदर्भ में विस्तार से जानकारी दी। शिक्षा एक्सप्रेस और अन्य रचनात्मक पहलों पर चर्चा की गई। इस अवसर पर डॉ. साथी ने विद्यालय की रसोईयों से भी बातचीत की और उनकी प्रशंसा की। कार्यक्रम में चयनित बच्चों को डॉ. साथी ने मेडल पहनाकर सम्मानित किया और सभी शिक्षकों को अपनी पुस्तक भेंट कर उनकी मेहनत को सराहा। कार्यक्रम के पश्चात डॉ. साथी प्रखंड संसाधन केंद्र तेतरिया पहुंचे, जहां बीआरपी और अन्य शिक्षाविदों ने उनका स्वागत किया। उन्होंने वहां भी शिक्षा से जुड़े मुद्दों पर गहन चर्चा की। डॉ. साथी का यह दौरा न केवल बच्चों के लिए प्रेरणादायक रहा, बल्कि शिक्षकों और समुदाय के लिए भी एक स्मरणीय अनुभव बन गया।