महिलाओं के लिए बने शौचालय का गेट महीनों से है टूटा
- Post By Admin on Apr 01 2024

मुजफ्फरपुर: जिले के सदर अस्पताल में महिलाओं के लिए बने शौचालय का गेट महीनों से टूटा पड़ा है । पत्रकार को देखकर महिलाओं ने अपनी समस्या साझा की है । महीनों से गेट टूटा पड़ा है लेकिन इस ओर अस्पताल प्रबंधन का कोई ध्यान नहीं है। महिलाओं के स्वास्थ्य एवं स्वच्छता के मामले में अस्पतालों को विशेष ध्यान देना चाहिए, लेकिन मुजफ्फरपुर जिले के सदर अस्पताल में महिलाओं के लिए बने शौचालय का गेट टूटा हुआ है। इसके कारण महिलाओं को कई समस्या का सामना करना पड़ रहा है। समस्या को लेकर आम जनता ने कई बार अस्पताल प्रबंधन को इसकी जानकारी दी है, लेकिन इसपर कोई सुनवाई नहीं हो रही है। टूटे हुए शौचालय के गेट की वजह से महिलाओं को अस्पताल आने पर काफी असुविधा हो रही है।