राष्ट्रीय लोक निर्माण पार्टी के कला संस्कृति प्रकोष्ठ ने पांच सूत्री मांगों को लेकर चलाया जागरूकता अभियान
- Post By Admin on Feb 06 2025

मुजफ्फरपुर : राष्ट्रीय लोक निर्माण पार्टी के कला संस्कृति प्रकोष्ठ की ओर से जिले में कला और संस्कृति के विकास को लेकर व्यापक जागरूकता अभियान की शुरुआत की गई। गुरुवार को मालीघाट में आयोजित एक महत्वपूर्ण बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि पांच सूत्री मांगों को लेकर जनता के बीच जागरूकता अभियान चलाया जाएगा।
बैठक के दौरान पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने जिले में कला भवनों के निर्माण, कला सेवकों की बहाली, कलाकारों के लिए नि:शुल्क ऑडिटोरियम की सुविधा, ग्रामीण और युवा कलाकारों के लिए निःशुल्क प्रशिक्षण की व्यवस्था और जिले में विजुअल आर्ट व परफॉर्मिंग आर्ट की पढ़ाई की मांग को लेकर अपनी प्रतिबद्धता दोहराई।
इस अवसर पर राष्ट्रीय लोक निर्माण पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव केदार प्रसाद सिंह, राष्ट्रीय अध्यक्ष अधिवक्ता श्याम कुमार, महिला अध्यक्ष रंजीता देवी, कला संस्कृति प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुनील कुमार, राष्ट्रीय संगठन प्रभारी सीमा कुमारी और आनंद पटेल सहित कई प्रमुख सदस्य उपस्थित रहे। इनके अलावा रमेश कुमार, रूपेश कुमार, आनंद पासवान, राकेश कुमार, विजय कुमार सुमन, अवधेश पटेल, वंटी पटेल, संजय कुमार मेहता, राजेश पटेल, चंदेश्वर राम, राजा पासवान, जितेंद्र राम, नवल किशोर सिंह, जयप्रकाश कुमार, मुस्कान केशरी, विजय मिश्रा, पूर्णिमा, अमित पटेल, कंचन कुमारी और चंचल कुमारी ने भी अपनी सक्रिय भागीदारी दर्ज कराई।
बैठक के दौरान राष्ट्रीय लोक निर्माण पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अधिवक्ता श्याम कुमार ने कला संस्कृति प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुनील कुमार को नेम प्लेट देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर सभी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने इस अभियान को जन-जन तक पहुंचाने की प्रतिबद्धता जताई और कहा कि जब तक इन मांगों को पूरा नहीं किया जाता तब तक पार्टी का संघर्ष जारी रहेगा।