क्रांतिकारी युवा संगठन एआईडीवाईओ का 59वां स्थापना दिवस उत्साहपूर्वक मनाया गया

  • Post By Admin on Jun 27 2024
क्रांतिकारी युवा संगठन एआईडीवाईओ का 59वां स्थापना दिवस उत्साहपूर्वक मनाया गया

मुजफ्फरपुर : ऑल इंडिया डेमोक्रेटिक यूथ ऑर्गनाइजेशन (एआईडीवाईओ) का 59वां स्थापना दिवस भव्य रूप से मनाया गया। यह आयोजन संगठन के जिला कार्यालय मोतीझील में संपन्न हुआ, जहां एआईडीवाईओ के बिहार राज्य अध्यक्ष अरविन्द कुमार ने ध्वजारोहण कर कार्यक्रम की शुरुआत की। इस दौरान, संगठन के संस्थापक शिवदास घोष की तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित की गई।

समारोह में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए अरविन्द कुमार ने कहा, "एआईडीवाईओ का गठन स्वतंत्रता के तुरंत बाद हुआ था। हालांकि, उस समय गोरी चमड़ी के अंग्रेजी शासकों के स्थान पर काली चमड़ी के भारतीय शासक सत्ता में आए, लेकिन शोषण और जुल्म का दौर जारी रहा। क्या इसी तरह की आज़ादी के लिए देश के सैकड़ों क्रांतिकारियों ने अपने प्राणों की आहुति दी थी? उनका उद्देश्य था एक समाजवादी समाज की स्थापना करना, जिसमें एक व्यक्ति द्वारा दूसरे का शोषण न हो।"

उन्होंने आगे कहा, "क्रांतिकारियों का सपना अभी भी अधूरा है। एआईडीवाईओ का उद्देश्य उन अधूरे सपनों को पूरा करना है। हमारे संगठन की स्थापना का उद्देश्य स्वतंत्रता संग्राम के नायकों की संघर्षों से प्रेरणा लेकर एक ऐसे समाज का निर्माण करना है, जो शोषण मुक्त और न्यायपूर्ण हो।"

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए जिला अध्यक्ष रंजीत कुमार ने सभी सदस्यों का स्वागत किया और संगठन की गतिविधियों और उद्देश्यों पर प्रकाश डाला।

सभा को संबोधित करने वालों में जिला सचिव अनिल कुमार, जिला कमिटी सदस्य उत्तपल कुमार, श्यामदेव कुमार, रामबाबू राय, टुनटुन भगत, सिंधु कुमारी, टुनटुन प्रजापति, राकेश कुमार, और अनिल राय शामिल थे। सभी ने संगठन के उद्देश्यों और गतिविधियों पर जोर देते हुए इसके क्रांतिकारी महत्व को रेखांकित किया।

स्थापना दिवस समारोह में एआईडीवाईओ के सदस्य और स्थानीय युवा बड़ी संख्या में उपस्थित थे, जिन्होंने क्रांतिकारी जोश और उत्साह के साथ इस दिन को मनाया और अपने संगठन के उद्देश्यों के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को दोहराया।