किऊल नदी में तेज कटाव से तेतरहट थाना भवन पर मंडराया खतरा, ग्रामीणों में दहशत

  • Post By Admin on Aug 02 2025
किऊल नदी में तेज कटाव से तेतरहट थाना भवन पर मंडराया खतरा, ग्रामीणों में दहशत

लखीसराय : जिले में किऊल नदी के बढ़ते जलस्तर और तेज बहाव ने प्रशासन की चिंता बढ़ा दी है। नदी के रौद्र रूप के कारण तेतरहट थाना भवन अब सीधे खतरे की जद में आ चुका है। बीते कुछ दिनों से नदी के कटाव ने विकराल रूप धारण कर लिया है, जिससे थाना परिसर की बाउंड्री तक पानी पहुँच चुका है।

स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि प्रतिदिन कटाव की रफ्तार बढ़ती जा रही है और यदि शीघ्र कोई स्थायी सुरक्षा उपाय नहीं किया गया, तो थाना भवन भी कभी भी नदी में समा सकता है। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए ग्रामीणों व पुलिसकर्मियों ने मिलकर सतत निगरानी शुरू कर दी है।

तेतरहट पुलिस ने जिला प्रशासन को पत्र भेजकर तुरंत बचाव कार्य शुरू करने की मांग की है। उनका कहना है कि तटबंध निर्माण, मिट्टी भराई या बोल्डर डालने जैसे तात्कालिक उपाय ही इस खतरे को टाल सकते हैं।

इधर, ग्रामीणों में भी प्रशासन की उदासीनता को लेकर गहरी नाराजगी देखी जा रही है। लोगों का कहना है कि जब तक हालात भयावह न हो जाएं, तब तक विभागीय कार्रवाई का इंतजार करना लोगों के जीवन और संरचनाओं से खिलवाड़ है।

प्रभावित क्षेत्र में डर और आशंका का माहौल है। यदि जल्द कार्रवाई नहीं हुई, तो थाना भवन ही नहीं, आसपास के कई अन्य हिस्से भी कटाव की चपेट में आ सकते हैं।

स्थानीय जनप्रतिनिधियों और प्रशासन से अपील है कि आपदा को टालने हेतु समय रहते ठोस कदम उठाए जाएं, ताकि जनसुरक्षा सुनिश्चित हो सके।