जीविका गतिविधियों का अवलोकन करने पहुंची उत्तर प्रदेश आजीविका और नडज की टीम
- Post By Admin on Jun 12 2024

मुजफ्फरपुर : जीविका मुजफ्फरपुर के अंतर्गत बकरी पालन, पशुपालन और अन्य प्रमुख गतिविधियों का अवलोकन करने उत्तर प्रदेश आजीविका और नडज की टीम ने दो दिवसीय दौरे पर मुजफ्फरपुर का रुख किया। इस दौरे के दौरान टीम ने गायघाट और मोतीपुर प्रखंड का दौरा कर जीविका समूहों की गतिविधियों और ग्राम संगठन तथा संकुल स्तरीय संघ की बैठकों में भाग लिया।
टीम ने देखा कि कैसे जीविका से जुड़कर महिलाएं आर्थिक उन्नति की राह पर आगे बढ़ रही हैं। इस दौरे का नेतृत्व राज्य परियोजना प्रबंधक रिसोर्स सेल, विश्व विजय सिंह, राज्य परियोजना प्रबंधक पशुधन, राकेश कुमार, और जिला परियोजना प्रबंधक, अनीशा कर रही थीं।
उत्तर प्रदेश और नडज की टीम ने गायघाट प्रखंड में बकरी पालन और मुर्गी पालन की गतिविधियों का निरीक्षण किया। टीम में शामिल जिला स्तरीय प्रबंधकों और प्रखंड स्तरीय आजीविका के सदस्यों ने मुजफ्फरपुर में किए जा रहे कार्यों की सराहना की। उन्होंने कहा कि बिहार के ग्रामीण स्तर पर किए जा रहे कामों ने बेहतरीन परिणाम दिखाए हैं।
इस दौरे के दौरान पशुधन प्रबंधन विशेषज्ञ गुंजन कुमार, शोभा साव, आनंद शंकर, गायघाट के बीपीएम आलोक कुमार, और मोतीपुर के बीपीएम विशाल कुमार सहित सभी प्रखंड कर्मी उपस्थित रहे।
उत्तर प्रदेश आजीविका और नडज की टीम ने मुजफ्फरपुर के जीविका मॉडल को सराहा और इसे अन्य राज्यों में भी लागू करने की इच्छा जताई। इस दौरे से यह स्पष्ट हुआ कि जीविका मुजफ्फरपुर के प्रयास ग्रामीण अर्थव्यवस्था में महत्वपूर्ण बदलाव ला रहे हैं, और इसकी गतिविधियां स्थानीय स्तर पर महिलाओं को आत्मनिर्भर बना रही हैं।