सहकारिता को जन जन तक पहुंचाने लिए हमेशा याद किए जायेंगे सुदर्शन बाबू
- Post By Admin on Nov 11 2024

मोतिहारी : जिला मुख्यालय मोतिहारी स्थित भूमिहार ब्राह्मण छात्रावास के राय हरिशंकर शर्मा सभागार में रविवार को एक शोक सभा का आयोजन कर चंपारण के दो विभूतियों को एक साथ श्रद्धांजलि दी गई. शोक सभा के दौरान दी मोतिहारी सेन्ट्रल कॉपरेटिव बैंक के दिवंगत अध्यक्ष कोटवा प्रखंड के बेतिया बसंत निवासी सुदर्शन प्रसाद सिंह एवं वरीय समाजसेवी हरसिद्धि के गोइठाहां निवासी स्वर्गीय ब्यास पांडेय के तैल्य चित्र पर पुष्प अर्पित कर तथा दो मिनट का मौन रखकर दोनों महानुभावों को श्रद्धांजलि दी गई. श्रद्धांजलि सभा में आये आगन्तुको ने दोनों विभूतियों के जीवन-चरित पर प्रकाश डाला.इस दौरान समाजसेवी विनय कुमार ने कहा कि सहकारिता को जन-जन तक पहुंचाने में महत्वपूर्ण योगदान के लिए सुदर्शन प्रसाद सिंह हमेशा याद किए जायेंगे.उन्होंने कह कि सुदर्शन बाबू के असामयिक निधन से सहकारिता के क्षेत्र में जो कमी हुई है उसकी भरपाई निकट भविष्य में सम्भव नहीं है. वहीं अधिवक्ता आलोक चन्द्र ने कहा कि सुदर्शन प्रसाद सिंह एवं ब्यास पांडेय का एक साथ जाना समाज के लिए दुःखद है.
आधा दर्जन पदों पर आसीन थे सुदर्शन बाबू
श्रद्धांजलि सभा को सम्बोधित करते हुए समाज के युवा नेता राय रोहित शर्मा ने कहा कि जिले के पैक्स अध्यक्षों के अध्यक्ष, गोपी छपरा पैक्स के अध्यक्ष, जिला कॉपरेटिव बैंक के अध्यक्ष, केसरिया भूमि विकास बैंक के अध्यक्ष, केसरिया कॉपरेटिव बैंक के अध्यक्ष तथा कॉपरेटिव फेडरेशन एवं बिस्कोमान पटना के निदेशक रहे सुदर्शन प्रसाद सिंह के निधन से जिले सहित सूबे बिहार को अपूरणीय क्षति हुई है. उन्होंने कहा कि स्वर्गीय सुदर्शन प्रसाद सिंह बड़े ही मृदुल स्वभाव एवं धनी व्यक्तित्व के स्वामी थे. वे एक कुशल समाजिक व्यक्ति भी थे.
समाज के रहनुमा थे स्वर्गीय व्यास पांडेय
गोइठाहां निवासी स्वर्गीय व्यास पांडेय के व्यक्तित्व की चर्चा करते हुए वक्ताओं ने उन्हें अपने समाज का रहनुमा करार दिया.वक्ताओं ने कहा कि जिले में शायद कोई ऐसा सामाजिक कार्य कभी नहीं हुआ जिसमें स्वर्गीय पांडेय की भूमिका नहीं रही हो.मौके पर राजेश्वर पांडेय,झुनू सिंह, हिमांशु भूषण सिंह, अधिवक्ता अजितेश दुबे, उदय बहादुर सिंह, अब्दुल हमीद कैप्टन, अमित कुमार, राजीव कुमार, श्याम पांडेय, सचिन कुमार अंशु एवं अनिल कुमार सिंह सहित दर्जनों लोगों ने दोनों विभूतियों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की.