एमबीबीएस छात्र आत्महत्या प्रकरण: न्याय की मांग को लेकर दिया धरना

  • Post By Admin on Jan 16 2023
एमबीबीएस छात्र आत्महत्या प्रकरण: न्याय की मांग को लेकर दिया धरना

फिरोजाबाद: एमबीबीएस छात्र शैलेन्द्र शंखवार आत्महत्या प्रकरण में प्राचार्या सहित सभी नामजद आरोपितों की गिरफ्तारी एवं पीड़ित परिवार को आर्थिक मदद की मांग की लेकर पीड़ित परिवार, समाज के लोगों व सामाजिक संगठनों पदाधिकारियों ने सोमवार को जिला मुख्यालय पर एक दिवसीय सांकेतिक धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन भी सौंपा है।

गौरतलब है कि स्वशासकीय राजकीय मेडिकल कलेज में अध्ययनरत एमबीबीएस छात्र शैलेन्द्र शंखवार ने कॉलेज के हास्टल स्थित अपने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। इस मामले में मृतक छात्र के परिजनों व अन्य छात्र छात्राओं ने कालेज प्रशासन पर प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए हंगामा किया था। पुलिस ने मृतक के परिजनों की तहरीर पर कालेज की प्राचार्या डॉ संगीता अनेजा सहित पांच लोगों के खिलाफ एससीएसटी व आत्महत्या के लिए उकसाने की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की थी। परिजनों ने आरोपितों की गिरफ्तारी और आर्थिक मदद की मांग को लेकर कई बार धरना भी दिया है। सोमवार को समाज के लोगों व सामाजिक व राजनैतिक संगठनों के पदाधिकारियों के साथ पीड़ित परिवार ने जिला मुख्यालय पर एक दिवसीय सांकेतिक धरना दिया। मृतक छात्र के पिता उदयसिंह का आरोप था कि दोषियों पर कोई कार्यवाही नहीं हो रही है, उन्हें पुलिस गिरफ्तार नहीं कर रही है क्योंकि उन्हें नगर विधायक मनीष असीजा का संरक्षण प्राप्त है।

पीड़ित का कहना है कि जब तक उन्हें न्याय नहीं मिल जाता, दोषियों को गिरफ्तार नहीं किया जाता.. वह चैन से नही बैठेंगे। इस दौरान पीड़ित परिवार ने अपनी मांगों को लेकर एक ज्ञापन एसडीएम सदर मनोज कुमार को सौंपा है। ज्ञापन में चेतावनी दी है कि यदि उनकी मांगे पूरी नहीं की गई तो वह साईकिल से लखनऊ यात्रा करते हुए विधानसभा का घिराव करेंगे। धरना देने वालों में पिता उदय सिंह, पार्षद हेत सिंह शंखवार, कांग्रेसी नेता धर्मसिंह यादव, पूर्व विधायक अजीम भाई, मोनू सिंह जिलाध्यक्ष भीम सेवक संघ, बाबराम निशंक, मुकेश शंखवार, महेन्द्र बाबू, पार्षद योगेश शंखवार आदि है।