सड़क दुर्घटना में छात्र की मौत, गुस्साए लोगों ने स्कॉर्पियो को फूंका
- Post By Admin on Nov 22 2024

मोतिहारी : पूर्वी चंपारण जिले के पताही में सड़क दुर्घटना में हुई छात्र की मौत के बाद स्थानीय लोगों ने जमकर बवाल काटा. पताही थाना क्षेत्र के पनसलवा गांव में स्कार्पियो के टक्कर से एक बच्चे की मौत हो गई. इस घटना के बाद स्कॉर्पियो असंतुलित होकर पेड़ से टकरा गई. घटना के बाद स्कार्पियो सवार गाड़ी छोड़कर मौके से फरार हो गए. बच्चे की मौत की खबर सुनते ही स्थानीय लोग काफी आक्रोशित हो गये और दुर्घटना में शामिल स्कॉर्पियो में आग लगा दी. घटना की जानकारी मिलने के बाद पताही थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और आक्रोशित लोगों को शांत कराया. उसके बाद मृतक छात्र के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पुलिस ने मोतिहारी भेज दिया. मृत बच्चे की पहचान पताही थाना क्षेत्र के पनसलवा गांव निवासी गोपी शर्मा के 10 वर्षीय पुत्र अंकुश कुमार के रूप में हुई है. अंकुश घर से ट्यूशन पढ़ने जा रहा था, उसी दौरान यह हादसा हो गया.मिली जानकारी के अनुसार, अंकुश कुमार प्रतिदिन की भांति गुरुवार को भी ढांगर टोली चौक के पास कोचिंग में पढ़ने साइकिल से गया था. वह कोचिंग से पढ़ाई कर साइकिल से घर वापस आ रहा था. उसी दौरान नौगोल चौक के पीपल के पास वह स्कॉर्पियो की चपेट में आ गया. जिस घटना में उसकी मौके पर ही मौत हो गई.
स्कॉर्पियो जलकर हुई राख
टक्कर मारने के बाद स्कॉर्पियो पेड़ से टकरा गई. उसके बाद स्कॉर्पियो सवार सभी लोग गाड़ी छोड़कर फरार हो गए. इधर घटना की जानकारी मिलने के बाद ग्रामीण आक्रोशित हो गए और स्कॉर्पियो में आग लगा दी. आग की चपेट में आकर स्कॉर्पियो जलकर राख हो गया.दुर्घटनाग्रस्त स्कॉर्पियो पताही थाना क्षेत्र के बाराशंकर गांव के बब्लू पासवान का बताया जा रहा है. बीती रात बब्लू के भाई का तिलक समारोह था. उसी समारोह में शामिल होने आए अतिथियों को वापस छोड़ने के लिए स्कॉर्पियो जा रहा था. उसमें छह लोग सवार थे.
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लोगों को शांत कराया :घटना की सूचना मिलने के बाद पताही के अपर थानाध्यक्ष संजय चौधरी फायर ब्रिगेड की टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया. साथ ही पुलिस ने ग्रामीणों को समझा बुझाकर शांत कराया.अपर थानाध्यक्ष ने बताया कि स्कॉर्पियो में लगी आग को बुझा दिया गया है. स्थिति नियंत्रण में है. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.