राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर खेल-कूद प्रतियोगिता आयोजित

  • Post By Admin on Aug 30 2025
राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर खेल-कूद प्रतियोगिता आयोजित

मुजफ्फरपुर: राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर जी.डी. मदर स्कूल में खेल-कूद प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया। विद्यालय परिसर में वॉलीबॉल, बास्केटबॉल और कबड्डी खेलों का आयोजन हुआ, जिसमें विभिन्न स्कूलों की टीमों ने उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया। प्रतियोगिता का विधिवत उद्घाटन विद्यालय के निदेशक पंकज कुमार और प्राचार्या नीलम सिंह ने संयुक्त रूप से किया।

पारितोषिक वितरण समारोह में विद्यालय की एडमिनिस्ट्रेटिव डायरेक्टर कविता प्रसाद साह, ब्लॉक इंचार्ज यसोदानंद झा, रुपाली मजूमदार, सविता अम्बास्था और वैशाली चौधरी ने विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित किया। निर्णायक की भूमिका में चंदन कुमार, अंकित कुमार, शशांक कुमार, प्रियांशु कुमार, दुर्गानंद और शुभांशु कुमार शामिल रहे। इस अवसर पर विद्यालय के शारीरिक शिक्षक रणप्रताप जयसवाल, दिलमोहन झा, अभिषेक कुमार, कल्पना सिंह और रानी कुमारी के साथ-साथ प्रभात तारा स्कूल के कोच दिनकर कुमार, सेक्रेड हार्ट स्कूल के कोच शम्स तबरेज खान और जैतपुर पब्लिक स्कूल के कोच बिभात कुमार भी उपस्थित रहे।

प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया और दर्शकों ने उनका उत्साहवर्धन किया। कबड्डी प्रतियोगिता में बालक और बालिका दोनों वर्गों में जी.डी. मदर स्कूल ने बाजी मारी और विजेता का खिताब हासिल किया, जबकि उपविजेता जैतपुर पब्लिक स्कूल रहा। वॉलीबॉल बालिका वर्ग में जी.डी. मदर स्कूल विजेता रहा, जबकि प्रभात तारा स्कूल उपविजेता घोषित किया गया। वहीं बास्केटबॉल बालक वर्ग में जी.डी. मदर स्कूल की टीम ने जीत दर्ज की और उपविजेता का खिताब सेक्रेड हार्ट स्कूल को मिला। बास्केटबॉल बालिका वर्ग में सेक्रेड हार्ट स्कूल विजेता रहा, जबकि जी.डी. मदर स्कूल की टीम को उपविजेता का स्थान प्राप्त हुआ।

पूरे कार्यक्रम का माहौल उत्साहपूर्ण और प्रतिस्पर्धात्मक रहा। विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित करते हुए आयोजकों ने कहा कि ऐसे आयोजनों से न केवल छात्रों का शारीरिक और मानसिक विकास होता है, बल्कि उनमें अनुशासन, टीम भावना और आत्मविश्वास भी बढ़ता है ।