समाजवादी महेश्वर बाबू की पुण्यतिथि पर विशेष श्रद्धांजलि सभा का आयोजन
- Post By Admin on Nov 11 2024

वैशाली : किसानों के शुभचिंतक और महान समाजवादी समाज सुधारक स्वर्गीय महेश्वर राय की पुण्यतिथि रविवार को मनाई गई। इस अवसर पर एक विशेष सभा का आयोजन किया गया। जिसमें कई प्रमुख नेतागण उपस्थित रहे और उन्होंने महेश्वर बाबू के समाजवादी विचारों और समाज सुधार के प्रति उनके योगदान को याद किया। सभा में नेतागण ने कहा कि महेश्वर बाबू एक महान समाजवादी समाज सुधारक, किसानों के हितैषी, गरीबों के मददगार, समता मूलक समाज के निर्माणकर्ता और सामंती विचारधारा के कट्टर विरोधी थे। इस अवसर पर महेश्वर बाबू के सुपुत्र पूर्व जिला पार्षद और राजद नेता केदार प्रसाद यादव, राजद के प्रदेश महासचिव शशि सिंह यादव, राजद महिला प्रखंड अध्यक्ष निभा देवी, राजद के युवा नेता सुजीत कुमार, ऋषि कुमार, डिजिटल पत्रकार रजनीकांत कुमार, बाबू साहब, जिला परिषद पति, सरपंच जितेंद्र राय, मनोज राय, पूर्व शिक्षक राजेंद्र राय, बिटू कुमार, संजीव हरे लाल यादव और राजद के वरिष्ठ नेता राणा अजीत सिंह सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे। सभा के समापन के बाद गरीबों में कंबल और वस्त्र वितरण किया गया और सभी जाति और वर्ग के लोगों के लिए एक समता मूलक भोज का आयोजन किया गयाl जिसमें सभी समुदाय के लोग सम्मिलित हुए।