सीतामढ़ी में लखनदेई नदी किनारे विद्युत शवदाह गृह निर्माण का स्थल निरीक्षण
- Post By Admin on Jan 16 2025

सीतामढ़ी : जिला पदाधिकारी रिची पाण्डेय ने सीतामढ़ी शहर के राजोपट्टी स्थित लखनदेई नदी किनारे प्रस्तावित मुक्तिधाम में नव विद्युत शवदाह गृह निर्माण के लिए स्थल का निरीक्षण किया। इस दौरान नगर आयुक्त, अंचल अधिकारी डुमरा और कनीय अभियंताओं ने निर्माण कार्य की प्रगति और नक्शे की जानकारी जिला पदाधिकारी को दी।
जिला पदाधिकारी ने निर्माण कार्य को सुचारू रूप से आगे बढ़ाने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने स्थल की साफ-सफाई और व्यवहारिक कठिनाइयों को दूर करने पर विशेष ध्यान देने को कहा।
निरीक्षण के दौरान नगर आयुक्त प्रमोद कुमार पांडे, अंचल अधिकारी डुमरा डॉली झा और संबंधित विभाग के कनीय अभियंता मौजूद थे।