शंभू शरण पांडेय बने पूर्वी चंपारण के नये उप विकास आयुक्त

  • Post By Admin on Sep 28 2024
शंभू शरण पांडेय बने पूर्वी चंपारण के नये उप विकास आयुक्त

मोतिहारी : बिहार सरकार ने एक आईएएस अधिकारी और बिहार प्रशासनिक सेवा के 29 अधिकारियों का एक साथ तबादला किया है. सरकार की ओर से शुक्रवार को इसकी अधिसूचना जारी कर दी गई. प्रशासनिक महकमे से मिली जानकारी के मुताबिक सारण के एडीएम शंभू शरण पांडेय को पूर्वी चंपारण जिले का नया उप विकास आयुक्त बनाया गया है. इससे पहले श्री पांडेय पूर्वी चंपारण जिले के चकिया और अरेराज अनुमंडल में एसडीएम के पद पर अपनी सेवा दे चूके हैं. जिले के दो-दो अनुमंडलों के एसडीएम रहते हुए श्री पांडेय ने अपने प्रशासनिक दायित्व का निर्वहन मुस्तैदी के साथ किया था. जिले में आज भी लोग नव पदस्थापित उप विकास आयुक्त द्वारा एसडीएम के रुप में किए गये कार्यों की चर्चा गाहे-बगाहे करते रहते हैं. जिले के पंचायती राज के प्रतिनिधियों ने उम्मीद जताई है कि उप विकास आयुक्त के रुप में श्री पांडेय जिले के विकास में महत्ती भूमिका अदा करेंगे.