सेवा सप्ताह के अंतर्गत मैराथन दौड़ आयोजित
- Post By Admin on Jan 21 2023
.jpg)
मुजफ्फरपुर : अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच के 39वें स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में सात दिवसीय सेवा सप्ताह मनाया जा रहा है। सेवा सप्ताह के दौरान सामाजिक जागरूकता हेतु विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है। इसी क्रम में शनिवार को मारवाड़ी युवा मंच मुजफ्फरपुर संस्कृति शाखा द्वारा राष्ट्रीय एकता दौड़ मैराथन करवाया गया। हरिसभा मिडिल स्कूल से रज्जु साह लेन, देवी मंदिर होते हुए वापस हरिसभा मिडिल स्कूल में इस मैराथन का समापन हुआ।
शाखा अध्यक्षा संगीता गोयनका ने कहा कि समाज के हर वर्ग को एकता और स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने का नाम ही मैराथन है। इस दौरान बच्चे काफी उत्साहित दिखे एवं सभी बच्चों को शाखा अध्यक्षा द्वारा स्नैक्स एवं जूस दिये गए।