एसडीएम ने की संग्रामपुर अंचल के अभिलेखों की जांच, मिली गड़बड़ी 

  • Post By Admin on Jan 03 2025
एसडीएम ने की संग्रामपुर अंचल के अभिलेखों की जांच, मिली गड़बड़ी 

पूर्वी चंपारण : जिले के अरेराज अनुमंडल के एसडीएम अरुण कुमार ने गुरुवार को संग्रामपुर अंचल के अभिलेखों की जांच की, जिसमें कई गंभीर कमियां उजागर हुईं। जांच के दौरान राजस्व कर्मियों द्वारा दाखिल-खारिज और परिमार्जन में लापरवाही और अनावश्यक लंबित आवेदन सामने आए, जिससे एसडीएम नाराज दिखे। एसडीएम ने बताया कि परिमार्जन के लिए कुल 1,783 आवेदन आए थे, जिनमें से 403 आवेदन बिना कारण के लंबित पड़े थे। जब संबंधित कर्मचारियों से जानकारी मांगी गई, तो वे मूकदर्शक बने रहे। इसी तरह, दाखिल-खारिज के लिए भी 475 आवेदन लंबित पाए गए, जो गंभीर लापरवाही की ओर इशारा करते हैं। एसडीएम ने कहा कि इस मामले में दोषी पाए गए कर्मचारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी और जिला प्रशासन को इस संबंध में प्रतिवेदन भेजा जाएगा। उन्होंने चेतावनी दी कि समय सीमा के भीतर दाखिल-खारिज या परिमार्जन को जानबूझकर लंबित रखना या आवेदकों को परेशान करना गंभीर अपराध है। विभाग अब इस मुद्दे पर सख्त रवैया अपनाएगा और हर सप्ताह अभिलेखों की जांच की जाएगी। यह भी पता चला है कि संग्रामपुर अंचल में राजस्व कर्मियों के निजी सहायकों द्वारा लोगों को परेशान किया जाता है, और उनके द्वारा हरी झंडी दिखाने के बाद ही कोई काम होता है। एसडीएम की जांच के बाद अंचल में कर्मचारियों के बीच हड़कंप मच गया है।