चलंत दिव्यांगजनों को लाभान्वित करने हेतु स्क्रीनिंग कमिटी की हुई बैठक

  • Post By Admin on Jul 15 2024
चलंत दिव्यांगजनों को लाभान्वित करने हेतु स्क्रीनिंग कमिटी की हुई बैठक

मुजफ्फरपुर: जिला पदाधिकारी सुब्रत कुमार सेन की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित कार्यालय प्रकोष्ठ में जिला बाल संरक्षण इकाई की स्क्रीनिंग कमिटी की बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में 30 बैटरी चालित ट्राई साईकिलों की स्वीकृति दी गई। बैठक का मुख्य उद्देश्य स्वरोजगार एवं शिक्षण कार्य की मुख्य धारा से चलंत दिव्यांगजनों को जोड़ना और उनकी सहायता हेतु बैटरी चालित ट्राई साईकिल उपलब्ध कराना था।

ज्ञातव्य हो कि मुख्यमंत्री दिव्यांगजन सशक्तिकरण योजना के तहत योग्य लाभार्थियों का चयन करने हेतु जिला स्तर पर एक कमिटी गठित की गई है, जिसकी अध्यक्षता जिला पदाधिकारी करते हैं। सरकार की विहित प्रक्रिया के तहत प्राप्त ऑनलाइन आवेदनों पर विचार करते हुए नियमानुसार योग्य लाभार्थियों की सूची कमिटी द्वारा अनुमोदित की जाती है। चयन प्रक्रिया के तहत अनुमोदित सूची में से ही लाभार्थियों के बीच ट्राई साईकिल का वितरण किया जाता है। पात्र आवेदकों को "प्रथम आओ, प्रथम पाओ" के आधार पर लाभान्वित किया जाता है।

इस योजना के तहत वैसे चलंत दिव्यांगजन, जिनकी दिव्यांगता 60 प्रतिशत या इससे अधिक है, 18 वर्ष से अधिक उम्र है, अधिकतम वार्षिक आय दो लाख रुपए है और जो अपने घर से कम से कम तीन किलोमीटर या अधिक दूरी पर अपना व्यवसाय कर रहे हैं या अध्ययनरत हैं, उन्हें इस योजना से लाभान्वित किया जा सकता है। इन ट्राई साईकिलों के माध्यम से दिव्यांगजन अपनी पढ़ाई अथवा व्यवसाय को सुचारू रूप से संपादित कर सकते हैं।

बैठक में वरीय पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार, सहायक समाहर्ता डॉ. आकांक्षा आनंद, जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी दिलीप कामत, सहायक निदेशक दिव्यांग जन सशक्तिकरण अभिमन्यु कुमार सहित कई अन्य अधिकारी उपस्थित थे।