पीपल-नीम-तुलसी अभियान को समर्थन देने गंगा घाट पहुंचे लोक कलाकार सुनील कुमार

  • Post By Admin on Sep 03 2023
पीपल-नीम-तुलसी अभियान को समर्थन देने गंगा घाट पहुंचे लोक कलाकार सुनील कुमार

मुजफ्फरपुर: रविवार को सरला श्रीवास सामाजिक सांस्कृतिक शोध संस्थान के संयोजक लोक कलाकार सुनील कुमार पीपल-नीम-तुलसी अभियान को समर्थन देने मुजफ्फरपुर से बिहार की राजधानी पटना पहुंचे। इस अवसर पर दर्जनों बच्चों एवं महिलाओं द्वारा नीम, तुलसी, पीपल, बरगद के पेड़ के साथ साथ फलदार पौधा आम, जामुन इत्यादि का पौधा लगाया गया।

इस अवसर पर पीपल-नीम-तुलसी अभियान के संयोजक एवं बिहार के प्रसिद्ध पर्यावरणविद डॉ. धर्मेंद्र ने बताया कि जयपुर के डोल का बाढ़ जंगल में वृक्षों की कटाई की जा रही है जिससे वहां पर फिटनेस पार्क बनाया जा सके। जयपुर शहर के पर्यावरण योद्धा  जंगल काटने के विरुद्ध  एक सप्ताह से धरना पर बैठे हैं। जयपुर शहर के चौक चौराहे पर प्रदर्शन कर रहे हैं। अगर राजस्थान सरकार जयपुर के डोल का बाढ़ जंगल काटने पर जल्द प्रतिबंध लगाए नहीं तो देश के सभी पर्यावरण प्रेमी इसके खिलाफ आवाज उठाएंगे। उन्होंने पीपल-नीम-तुलसी अभियान से जुड़े सभी पर्यावरण योद्धाओं से बेजुबान पशु पक्षियों की आवज बनने की अपील की।

लोक कलाकार सुनील कुमार ने पीपल-नीम-तुलसी अभियान को समर्थन देते हुए गंगा घाट पर बोले कोयलिया हो, जल जीवन हरियालिया, नीम लगाव हो, तुलसी लगाव और लगाव पीपल गछिया हे, जल जीवन हरियालिया गीत गाकर अभियान को मजबूती प्रदान करने की अपील की। पीपल-नीम-तुलसी अभियान के तहत वृक्षारोपण गतिविधि एल सी टी घाट, मैनपुरा, मरीन ड्राइव गंगा पथ, नीम कॉरिडोर पर किया गया। धन्यवाद ज्ञापन पीपल-नीम-तुलसी अभियान टीम के उत्प्रेरक राजेश प्रसाद ने दिया।