सरला श्रीवास युवा मंडल की अध्यक्ष सुमन कुमारी को युवा जागरूकता और कला संरक्षण के लिए मिलेगा सम्मान
- Post By Admin on Jun 29 2024

मुजफ्फरपुर : सरला श्रीवास युवा मंडल की अध्यक्ष सुमन कुमारी को "श्रीमती शांति गुप्ता कला रत्न सम्मान" से सम्मानित किया जाएगा। यह सम्मान उन्हें कठपुतली कला के संरक्षण और युवाओं को सकारात्मक गतिविधियों में भागीदारी के लिए जागरूक करने के लिए दिया जा रहा है।
सुमन कुमारी लगातार युवाओं को राष्ट्रीय विकास कार्यक्रमों में योगदान देने के लिए प्रेरित करती हैं। नेहरू युवा केंद्र की योजनाओं के माध्यम से वे युवाओं को संगठित कर उनके कौशल और व्यक्तित्व विकास के लिए विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेने के अवसर प्रदान करती हैं। सरला श्रीवास युवा मंडल सामुदायिक विकास और युवा सशक्तिकरण में निरंतर सक्रिय है।
सुमन कुमारी का उद्देश्य युवाओं में नेतृत्व क्षमता विकसित करना और उन्हें समाज और गांव के विकास के प्रति जागरूक करना है। वे समय-समय पर संवाद कार्यक्रम आयोजित करती हैं ताकि युवा असंभव को संभव बनाने के लिए प्रेरित हो सकें। उन्होंने विशेष रूप से विलुप्त हो रही कठपुतली कला को पुनर्जीवित करने के लिए उल्लेखनीय कार्य किया है।
सुमन कुमारी पहले भी "स्त्रीरत्न लोकनायिका सरला श्रीवास सम्मान" और "पुरखा पुरनिया सम्मान" से सम्मानित हो चुकी हैं। उनका प्रयास है कि कठपुतली की समृद्ध और गौरवशाली परंपरा को आगे बढ़ाया जाए और सामाजिक जागरूकता कार्यक्रमों में भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया जाए।
सरला श्रीवास सामाजिक सांस्कृतिक शोध संस्थान के संयोजक और कठपुतली कलाकार सुनील सरला ने कहा, "हमारे पुरखों ने कला और संस्कृति के क्षेत्र में एक गौरवशाली परंपरा बनाई है, और आज की युवा पीढ़ी इसे संजोने का कार्य कर रही है। सुमन कुमारी ने इस दिशा में विशेष योगदान दिया है।"
सुमन कुमारी को यह सम्मान श्रीमती शांति गुप्ता की पुण्यतिथि पर कठपुतली कलाकार “श्रीमती शांति गुप्ता लोक रत्न सम्मान” के रूप में प्रदान किया जाएगा।