सामाजिक कार्यकर्ताओं को संगठित करने हेतु नागरिक अधिकार सभा का आयोजन

  • Post By Admin on Jan 22 2023
सामाजिक कार्यकर्ताओं को संगठित करने हेतु नागरिक अधिकार सभा का आयोजन

मुजफ्फरपुर : रविवार दिनांक 22 जनवरी, 2023 को खादी भंडार चौक पर सामाजिक कार्यकर्ता देव कुमार की अध्यक्षता में नागरिक अधिकार सभा का आयोजन किया गया। सभा का संचालन करते हुए सामाजिक कार्यकर्ता आनंद पटेल ने कहा कि सामाजिक कार्यकर्ताओं को गोलबंद होकर लोकतांत्रिक अधिकारों को कमजोर करने वाली ताकतों को शिकस्त देने एवं एकजुटता का परिचय देने के लिए संगठित होने की जरूरत पर बल दिया।
इस अवसर पर मुख्य रूप से मेयर प्रत्याशी राकेश कुमार साहू, कैलाश पासवान, अनिल कुमार ठाकुर, रूपेश पटेल, डॉ. दिलीप कुमार, चंदेश्वर राम, कैलाश पासवान व भोला साह मौजूद रहें। इस दौरान मो. फिरोज देव, देव कुमार जन विकास मोर्चा के अध्यक्ष राजेश कुमार, समाजसेवी उमाशंकर प्रसाद ऊर्फ बब्लू, रवि कुमार, रमेश पटेल, भूषण कुमार पटेल, चंद्रशेखर कुमार, हरिचंद्र पासवान, आनंद पासवान, योगेंद्र महतो, साहित्यकार सुनील कुमार प्रिय ने सभा को संबोधित किया।

इस अवसर पर सरला श्रीवास सामाजिक सांस्कृतिक शोध संस्थान की ओर से समाजसेवी आनंद पटेल को संस्था के संरक्षक एवं जन विकास मोर्चा के अध्यक्ष राजेश कुमार, सेवादार मंच के साईं सेवादार अविनाश कुमार, पूर्व मेयर प्रत्याशी राकेश कुमार साहू द्वारा संयुक्त रूप से अंग वस्त्र एवं सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया। दूसरे सत्र में नागरिक सुविधाओं एवं 46, 47, 48 व 49 वार्ड के समस्याओं के समाधान के लिए कार्यालय का उद्घाटन किया गया। कार्यालय उद्घाटन के अवसर पर देव कुमार ने बताया कि 46, 47, 48 व 49 वार्ड के लोग के समस्याओं के समाधान के लिए वार्ड निर्माण समिति हमेशा प्रयासरत रहेगी।

नागरिक अधिकार सभा में क्रांतिज्योति सावित्रीबाई फुले सम्मान से  सम्मानित हुए समाजसेवी आनंद पटेल को सरला श्रीवास युवा मंडल की अध्यक्ष सुमन कुमारी,नसचिव अदिति ठाकुर,बीसरला श्रीवास सोशल कल्चरल रिसर्च फाउंडेशन के अध्यक्ष धीरज कुमार, सरला श्रीवास सामाजिक सांस्कृतिक शोध संस्थान के संयोजक लोक कलाकार सुनील कुमार, संरक्षक कांता देवी, लोक गायिका अनिता कुमारी ने बधाई और शुभकामनाएं दी।