तीन दिवसीय लोक संस्कृति महोत्सव का आगाज, पारंपरिक कला और नृत्यों ने किया मंत्रमुग्ध
- Post By Admin on Jan 30 2026
मुजफ्फरपुर : जिले में सांस्कृतिक विरासत को बढ़ावा देने के लिए तीन दिवसीय मुजफ्फरपुर लोक संस्कृति महोत्सव का आयोजन शुक्रवार को प्रोग्रेसिव सीनियर सेकेंडरी स्कूल, भगवतीपुर, अहियापुर के प्रांगण में किया गया। कार्यक्रम का आयोजन सांस्कृतिक संस्था मुजफ्फरपुर जनहित प्रतिष्ठान, अहियापुर की ओर से किया गया, जिसमें कला, संस्कृति और युवा विभाग, बिहार सरकार ने सहयोग प्रदान किया।
कार्यक्रम का उद्घाटन जिला कला एवं संस्कृति पदाधिकारी सुश्री सुष्मिता कुमारी ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस अवसर पर श्री नरेंद्र कुमार झा, श्री प्रभात कुमार रंजन, श्री अविनाश कुमार और विद्यालय के प्रधानाध्यापक श्री राजकुमार राय ने लोक संस्कृति और उसके महत्व पर अपने विचार साझा किए।
महोत्सव में संस्था के कलाकारों ने गणेश वंदना, कजरी, सोहर, जट्टा जटीन सहित अन्य पारंपरिक लोक नृत्यों की प्रस्तुति दी, जिसने उपस्थित दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। दर्शकों ने कार्यक्रम का भरपूर आनंद उठाया और कलाकारों की कला की सराहना की।
संस्था के सचिव डॉ. अरुण कुमार सिंह ने बताया कि इस तीन दिवसीय महोत्सव में विभिन्न लोक कलाओं और सांस्कृतिक झांकियों का प्रदर्शन किया जाएगा, जिससे दर्शकों को क्षेत्रीय संस्कृति और परंपराओं को करीब से देखने का अवसर मिलेगा।