बिहार में बढ़ते अपराध पर राजद का धरना, प्रदेश प्रवक्ता ने नीतीश कुमार पर लगाए गंभीर आरोप

  • Post By Admin on Aug 28 2024
बिहार में बढ़ते अपराध पर राजद का धरना, प्रदेश प्रवक्ता ने नीतीश कुमार पर लगाए गंभीर आरोप

वैशाली : हाजीपुर शहर के गांधी चौक पर बिहार में बढ़ते अपराधों, हत्याओं और बलात्कार की घटनाओं के खिलाफ राजद और महागठबंधन के नेताओं ने एकदिवसीय धरना आयोजित किया। धरना सभा को संबोधित करते हुए राजद के प्रदेश प्रवक्ता चितरंजन गगन ने बिहार की कानून व्यवस्था को लेकर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि बिहार की जनता हत्या, लूट और बलात्कार की घटनाओं से त्रस्त है, जबकि भाजपा के मंत्री और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पूरी तरह मस्त और लापरवाह हैं। गगन ने आरोप लगाया कि जनता की सुरक्षा पूरी तरह भगवान भरोसे छोड़ दी गई है और प्रशासन और मुख्यमंत्री इस स्थिति को सुधारने में पूरी तरह असफल रहे हैं।

महुआ विधायक मुकेश रोशन ने भी इस धरना सभा को संबोधित करते हुए वैशाली के एसपी और डीएम से मांग की कि हाल ही में हुई हत्याओं, जैसे कि पंकज राय की हत्या, में शामिल सभी अपराधियों को तुरंत गिरफ्तार कर फांसी की सजा दिलाई जाए। उन्होंने कहा कि कोई भी दोषी बख्शा नहीं जाना चाहिए और निर्दोष लोगों को फंसाने की स्थिति को रोका जाना चाहिए। रोशन ने वैशाली पुलिस प्रशासन की निष्क्रियता पर भी सवाल उठाए।

धरना सभा में राजद के प्रदेश महासचिव देव कुमार चौरसिया, जिला अध्यक्ष बैजनाथ सिंह चंद्रवंशी, प्रदेश सचिव शशि सिंह यादव, पूर्व विधायक प्रेमा चौधरी, अनिल चंद्र कुशवाहा, जिला महासचिव पप्पू कुमार राय, जिला प्रधान महासचिव संजय कुमार राय, जिला प्रवक्ता शहबाज सिद्दीकी, पूर्व जिला पार्षद नीलम देवी, शत्रुघ्न लोहिया, ललन कुमार, शिव कुशवाहा, रणजीत कुमार यादव, नसीम रब्बानी, मोहम्मद सरफराज, लखविंदर दास, जवाहर साह, केदार यादव, ललन साहू, तारकेश्वर पंडित, आलोक रंजन, अनिल गुप्ता, तापसी राय, मोहम्मद मिराज, उत्तम यादव, बिंदेश्वर दास, सरिता राय समेत अन्य महागठबंधन नेता भी मौजूद रहे।