राजद कार्यकर्ताओं ने दिया एकदिवसीय धरना

  • Post By Admin on Sep 01 2024
राजद कार्यकर्ताओं ने दिया एकदिवसीय धरना

वैशाली : रविवार को हाजीपुर के रामाशीष चौक पर राजद पार्टी द्वारा एकदिवसीय धरना दिया गया, जिसमें पूरे भारत में जाति जनगणना करवाने और 65% आरक्षण को संविधान की नौवीं अनुसूची में शामिल करने की मांग की गई। इस धरना सभा को संबोधित करते हुए महुआ के विधायक मुकेश रोशन ने कहा कि बिहार में जाति जनगणना और 10 लाख युवाओं को नौकरी देना तेजस्वी यादव के नेतृत्व वाली सरकार की बड़ी उपलब्धि है। उन्होंने जोर देकर कहा कि राजद पार्टी पूरे भारत में जाति जनगणना और 65% आरक्षण को संविधान की नौवीं अनुसूची में शामिल किए जाने की मांग करती है।

राजद के प्रदेश प्रवक्ता चितरंजन गगन ने अपने संबोधन में कहा कि जब तेजस्वी यादव बिहार सरकार में थे, तब भाजपा के विरोध के बावजूद बिहार में जाति जनगणना करवाई गई और 10 लाख युवाओं को रोजगार दिया गया। उन्होंने यह भी कहा कि राजद की मांग है कि पूरे भारत में जाति जनगणना होनी चाहिए और 65% आरक्षण को संविधान की नौवीं अनुसूची में शामिल किया जाना चाहिए।

राजद के प्रदेश सचिव शशि सिंह यादव ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा सरकार जाति जनगणना नहीं चाहती और आरक्षण विरोधी नीतियों का समर्थन करती है। उन्होंने कहा कि भाजपा जानबूझकर एससी, एसटी, और ओबीसी के विकास में बाधा डाल रही है और आरक्षण का प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से विरोध कर रही है। यादव ने जनता को भाजपा से सावधान रहने की अपील की और 65% आरक्षण को संविधान की नौवीं अनुसूची में शामिल करने की मांग की।

धरना सभा में राजद के अन्य नेताओं जैसे प्रदेश महासचिव देव कुमार चौरसिया, जिला अध्यक्ष बैजनाथ सिंह चंद्रवंशी, राजद नेता अनिल चंद्र कुशवाहा और पूर्व विधायक प्रेमा चौधरी ने भी अपने विचार व्यक्त किए। इस अवसर पर सैकड़ों राजद नेताओं और कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही, जिनमें राजद के वरिष्ठ नेता, जिला प्रवक्ता, महिला प्रकोष्ठ के अध्यक्ष, और युवा नेताओं ने भी हिस्सा लिया। सभी ने एक स्वर में जाति जनगणना और आरक्षण की मांग को लेकर अपनी प्रतिबद्धता जताई।