पुलिस अभिरक्षा से फरार मुखिया पति पर 15 हजार का इनाम घोषित

  • Post By Admin on Nov 25 2024
पुलिस अभिरक्षा से फरार मुखिया पति पर 15 हजार का इनाम घोषित

मोतिहारी : पूर्वी चंपारण जिले के मुफ्फसिल थाना से फरार सुगौली के उत्तरी मानसिंघा पंचायत के मुखिया पति नईम खां की गिरफ्तारी को लेकर एसपी स्वर्ण प्रभात ने 15 हजार रुपए के इनाम की घोषणा की है. एसपी ने कहा कि तुरंत सरेंडर नहीं करने पर मुखिया पति के घर की कुर्की की जाएगी.एसपी ने बताया कि मुखिया पति को भगाने में सहयोग करने वाले उनके चालक को जेल भेज दिया गया है.

यहां बता दें कि शनिवार की शाम मुफ्फसिल थाना में पुलिस अभिरक्षा से शौच का बहाना बनाकर मुखिया पति नईम खां फरार हो गया था. डीआईयू ने सुगौली थाना के छपवा चौक से उक्त मुखिया पति को गिरफ्तार कर मुफ्फसिल थाना के हवाले किया था. इस मामले में कार्रवाई करते हुए  एसपी ने अभिरक्षा में लगे एसआई रत्नेश्वर सिंह और एक सिपाही को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है.

पुलिस ने तत्वरित कार्रवाई करते हुए मुखिया पति को भगाने में सहयोग करने वाले उनके चालक को गाड़ी सहित  हिरासत में लेकर उसे जेल भेज दिया है. फरार मुखिया पति की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम लगातार छापेमारी कर रही है.