विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम को लेकर समीक्षात्मक बैठक, मतदाता सूची अपडेट की प्रक्रिया तेज
- Post By Admin on Aug 06 2025

लखीसराय : जिले में आगामी चुनावी तैयारियों को लेकर विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम 2025 के तहत मतदाता सूची के प्रारूप प्रकाशन के बाद द्वितीय चरण में दावा-आपत्ति एवं दस्तावेज अपलोड की प्रक्रिया की समीक्षा हेतु एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई।
बैठक की अध्यक्षता जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी श्री मिथिलेश मिश्र ने की। इसमें सभी ERO, AERO और बीएलओ सुपरवाइजर शामिल हुए। इस दौरान दस्तावेजों की अपलोड स्थिति, प्राप्त दावा-आपत्तियों की संख्या और समाधान की प्रगति पर विस्तार से चर्चा की गई।
ज्ञात हो कि यह पुनरीक्षण कार्यक्रम 25 जून 2025 से शुरू हुआ था। पहले चरण में 25 जून से 26 जुलाई तक मतदाताओं से गणना प्रपत्र जमा कराए गए थे। इसके बाद 1 अगस्त को मतदाता सूची का प्रारूप प्रकाशित किया गया है। अब 1 अगस्त से 1 सितंबर 2025 तक दावा-आपत्ति दर्ज कराने की अवधि निर्धारित की गई है।
दावा-आपत्तियों के निष्पादन की अंतिम तिथि 25 सितंबर तय की गई है, जबकि 30 सितंबर 2025 को अंतिम मतदाता सूची प्रकाशित की जाएगी।
बैठक में बताया गया कि सभी प्रखंड कार्यालयों, नगर परिषद कार्यालयों एवं अनुमंडल कार्यालयों में विशेष कैंप लगाए जा रहे हैं, ताकि आम जनता को अपने नाम जुड़वाने या त्रुटि सुधार में सहूलियत मिल सके।
आज की बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी श्री प्रभाकर कुमार, भूमि सुधार उप समाहर्ता श्रीमती सीतू शर्मा, उप निर्वाचन पदाधिकारी श्री राहुल कुमार, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी श्री विनोद प्रसाद, वरिष्ठ उपसमाहर्ता सुश्री प्राची कुमारी सहित सभी नगर परिषदों के कार्यपालक पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं बीएलओ सुपरवाइजर उपस्थित रहे।
प्रशासन का स्पष्ट संदेश है कि हर योग्य नागरिक का नाम मतदाता सूची में दर्ज हो, ताकि आगामी चुनाव पारदर्शी और समावेशी ढंग से संपन्न हो सके।