जिला पदाधिकारी की अध्यक्षता में ग्रामीण सड़कों एवं पुल-पुलिया निर्माण की समीक्षा बैठक
- Post By Admin on Jul 01 2024
.jpg)
मुजफ्फरपुर : जिले में ग्रामीण सड़कों और पुल-पुलिया के निर्माण और मरम्मत कार्यों का समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण निष्पादन सुनिश्चित करने के लिए जिला पदाधिकारी श्री सुब्रत कुमार सेन ने समाहरणालय स्थित अपने कार्यालय प्रकोष्ठ में एक महत्वपूर्ण बैठक की अध्यक्षता की। बैठक में संबंधित विभाग के अभियंता भी उपस्थित थे।
बैठक के दौरान ग्रामीण कार्य विभाग के पूर्वी-02 डिवीजन की समीक्षा में पाया गया कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत 105 किलोमीटर की 22 सड़कों को स्वीकृति मिली है, जिनमें से 21 सड़कों का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है। विगत वर्ष से अब तक मरम्मत कार्य हेतु 34 सड़कों की स्वीकृति दी गई, जिसमें से 25 सड़कों का निर्माण पूरा हो गया है। कार्यपालक अभियंता ने बताया कि 150 सड़कों की स्वीकृति हेतु प्रस्ताव विभाग में भेजा गया है। जिलाधिकारी ने कार्य की प्रगति को तेज करने का निर्देश दिया।
पूर्वी-01 डिवीजन की समीक्षा में पाया गया कि प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत 08 स्कीम में सभी 08 स्कीम पूर्ण हो चुके हैं। पिछले वर्ष से अब तक 203 सड़कों में से 105 का निर्माण कार्य पूरा हुआ है। जिलाधिकारी ने कार्य की गति और गुणवत्ता बनाए रखने के निर्देश दिए।
पश्चिमी डिवीजन की समीक्षा में पाया गया कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत 09 स्कीम में से सभी 09 सड़कों का निर्माण पूरा हो चुका है। कार्यपालक अभियंता ने बताया कि 61 सड़कों की निविदा प्रक्रिया चल रही है और 140 सड़कों का प्रस्ताव विभाग में भेजा गया है। जिलाधिकारी ने कार्य में तेजी लाने और गुणवत्तापूर्ण निष्पादन सुनिश्चित करने पर बल दिया।
बिहार राज्य पुल निर्माण निगम की समीक्षा के दौरान पाया गया कि 05 आर.ओ.बी. (रोड ओवर ब्रिज) बनना है, जिनमें से 02 में काम चल रहा है और 03 प्रक्रियाधीन हैं। मोतीपुर और कांटी के मड़वन में आर.ओ.बी. का निर्माण कार्य प्रगति पर है जबकि गोबरसही, रामदयालु और नारायणपुर अनंत के पास आर.ओ.बी. प्रक्रियाधीन हैं। जिलाधिकारी ने इन परियोजनाओं में प्रगति लाने और गुणवत्ता बनाए रखने के निर्देश दिए।
बैठक में अपर समाहर्ता (राजस्व) संजीव कुमार, प्रभारी विकास शाखा पदाधिकारी जुली कुमारी, जिला योजना पदाधिकारी नवीन कुमार, ग्रामीण कार्य विभाग के पूर्वी-01, पूर्वी-02, पश्चिमी के कार्यपालक अभियंता, बिहार राज्य पुल निर्माण निगम के कार्यपालक अभियंता सहित कई अन्य अधिकारी उपस्थित थे।