मुंगेर प्रमंडल आयुक्त की अध्यक्षता में लखीसराय में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों की समीक्षा बैठक संपन्न
- Post By Admin on Aug 11 2025

लखीसराय : सोमवार 11 अगस्त 2025 को मुंगेर प्रमंडल के आयुक्त अवनीश कुमार सिंह की अध्यक्षता में समाहरणालय लखीसराय स्थित मंत्रणा कक्ष में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में प्रभावित क्षेत्रों के स्थानीय निवासी एवं जनप्रतिनिधि अपनी समस्याएं लेकर उपस्थित हुए, जिनमें पशु चारा, सड़क मरम्मत, सामुदायिक किचन, पशु उपचार और अन्य आवश्यक सुविधाओं की कमी प्रमुख थीं।
आयुक्त अवनीश कुमार सिंह एवं जिला पदाधिकारी मिथिलेश मिश्र ने सभी समस्याओं को गंभीरता से सुना और संबंधित अधिकारियों को त्वरित समाधान हेतु निर्देश जारी किए। आयुक्त ने पशु चारे की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए स्थानीय और पड़ोसी जिलों के वेंडरों से संपर्क कर शीघ्र प्रबंध करने को कहा। राहत सामग्री की गुणवत्ता बनाए रखने, पॉलीथिन शीट्स की व्यवस्था एवं उनका प्राथमिकता के आधार पर वितरण सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए गए।
सिंचाई विभाग को जलस्तर माप के आधार पर स्कूल, सड़क व पुलों के निर्माण का निर्देश मिला है। आपदा प्रबंधन के तहत नावों की संख्या बढ़ाने और सामुदायिक किचन का संचालन समय पर भुगतान सुनिश्चित करने पर विशेष जोर दिया गया।
आयुक्त ने सभी जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों एवं कर्मचारियों से पक्ष-विपक्ष से ऊपर उठकर बाढ़ प्रभावितों की मदद के लिए एकजुट होकर कार्य करने का आह्वान किया। बैठक का समापन धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ।
इस बैठक में जिला पदाधिकारी मिथिलेश मिश्र, अपर समाहर्ता सुधांशु शेखर, उप विकास आयुक्त सुमित कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी प्रभाकर कुमार, आपदा प्रबंधन प्रभारी शशि कुमार, जिला पंचायत राज पदाधिकारी पम्मी रानी सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।