समाज में बालिका शिक्षा का अलख जगा रही राजस्व अधिकारी अल्का अन्नू
- Post By Admin on Jan 02 2025

मोतिहारी : "आए हो निभाने को जब, किरदार ज़मीं पर, कुछ ऐसा कर चलो कि ज़माना मिसाल दे।".......ठीक इसी शायरी को चरितार्थ कर धरातल पर उतारने में जुटी है कल्याणपुर अंचल में कार्यरत राजस्व अधिकारी अल्का अन्नू। कल्याणपुर की राजस्व अधिकारी ने बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने की मुहिम की शुरुआत अपने जन्मदिन के अवसर पर की। उन्होंने बताया कि यूं तो अंचल के एक अधिकारी के रुप में उन्हें समय की कमी रहती है, लेकिन बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के प्रति उनकी सोच का नतीजा है कि अपने व्यस्तम समय में से भी इस पुनित कार्य के लिए समय निकाल कर वे बालिकाओं को प्रेरित करने एवं पढ़ाने का काम कर रही हैं। बच्चों खासकर बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने की प्रेरणा आपको कैसे मिली ?
इस सवाल का जवाब देते हुए राजस्व अधिकारी अल्का अन्नू ने बताया कि शिक्षा ही समाज में हर बदलाव ला सकती है। मैं इसी विचार के साथ पली-बढ़ी हूं। उन्होंने बताया कि शिक्षा बांटने की प्रेरणा उन्हें अपने बड़े पापा से मिली है। अपने बड़े पापा के शिक्षा प्रेम का एक उदाहरण देते हुए उन्होंने बताया कि वे जब भी बाहर से छुट्टी में घर आते थे तो अपने परिवार और पूरे समाज के बच्चों को पढ़ाने का काम एक जिम्मेवार शिक्षक की तरह करते थे। राजस्व अधिकारी ने कहा कि उनसे प्रेरणा लेकर मैंने कार्यस्थल पर सरकारी दायित्वों को पूरा करने के उपरांत अपने निजी जीवन में से कुछ समय निकाल कर आसपास की लड़कियों एवं विद्यार्थियों में बांटना चाहती हूं। उन्होंने बताया कि इसकी शुरुआत मैंने बीते वर्ष 05 सितंबर को शिक्षक दिवस के अवसर पर ही की थी। राजस्व अधिकारी ने कहा की 01 जनवरी को नए वर्ष की शुरुआत के साथ ही मेरा जन्मदिन भी है।
इसलिए इस मौके पर मैंने यहां के बच्चियों से मुलाकात कर उनसे बातचीत की। बच्चियों को सपने देखने का महत्व बताते हुए उन्हें उन सपनों के उड़ान के लिए प्रेरित किया। बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए संकल्पित राजस्व अधिकारी ने कहा कि मैं जबतक कल्याणपुर में कार्यरत रहुंगी तब तक यहां की लड़कियों के बीच शिक्षा का अलख जगाते हुए उनकी इच्छाशक्ति को मजबूत बनाने के लिए हमेशा कार्य करती रहुंगी। उन्हें आत्मविश्वास है कि उनके द्वारा शुरु किए गए सेवा के इस रुप को यहां के आम जन एवं अभिभावक जरुर स्वीकार करेंगे। उधर, स्थानीय लोगों और बच्चों के अभिभावकों ने राजस्व अधिकारी के इस मुहिम की सराहना की है। लोगों का कहना है कि कल्याणपुर में यह पहला मौका है जब एक अधिकारी अपने व्यस्तम समय में से कुछ समय निकाल कर हमारे बच्चों का भविष्य संवारने का काम कर रही हैं।