सोशल वर्कर फॉर वूमेन एंपावरमेंट संस्था द्वारा स्लम बस्ती के बच्चों के बीच राहत सामग्री वितरित
- Post By Admin on Jul 17 2024
.jpg)
मुजफ्फरपुर: सोशल वर्कर फॉर वूमेन एंपावरमेंट संस्था की तरफ से बुधवार को शहर के मोतीझील स्थित पांडे गली और चंद्रलोक चौक स्थित एक गरीब बस्ती में वहां पढ़ रहे बच्चों को खाने का सामान और वहां रहने वाली जरूरतमंद महिलाओं के बीच पुराने कपड़ों का वितरण किया गया।
मौके पर संस्था की ट्रेजरर डॉ. बीनू वर्तिका और संस्थापक बबली कुमारी उपस्थित थीं। संस्था के इस पहल का मुख्य उद्देश्य जरूरतमंद लोगों की मदद करना और उन्हें कुछ राहत प्रदान करना था। बच्चों ने खुशी-खुशी खाने का सामान प्राप्त किया और महिलाओं ने भी कपड़ों के वितरण से राहत महसूस की।
इस मौके पर डॉ. बीनू वर्तिका ने कहा कि हमारा प्रयास है कि हम ज्यादा से ज्यादा लोगों की मदद कर सकें और उन्हें जीवन की मूलभूत आवश्यकताओं की पूर्ति करवा सकें। संस्थापक बबली कुमारी ने भी इस पहल की सराहना की और कहा कि ऐसे कार्य समाज में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए बेहद आवश्यक हैं। संस्था का यह कदम उन लोगों के लिए एक बड़ा सहारा बनकर आया जो आर्थिक तंगी के कारण अपनी जरूरतें पूरी नहीं कर पाते थे।