कठपुतली कलाकार शांति गुप्ता को मिलेगा कला रत्न सम्मान

  • Post By Admin on Jun 28 2024
कठपुतली कलाकार शांति गुप्ता को मिलेगा कला रत्न सम्मान

मुजफ्फरपुर : जिले की प्रसिद्ध लोकगायिका अनीता कुमारी को उनकी उत्कृष्ट लोकगायन और कठपुतली कला में विशेष योगदान के लिए 'कला रत्न सम्मान' से सम्मानित किया जाएगा। अनीता कुमारी ने बज्जिका लोकगीत और विलुप्त होती कठपुतली कला के संरक्षण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। वह विभिन्न सामाजिक जागरूकता अभियानों जैसे मतदाता जागरूकता, नशा मुक्ति, महिला अधिकार, बालिका शिक्षा, और पर्यावरण संरक्षण में सक्रिय रही हैं।

अनीता कुमारी को 'उस्ताद बिस्मिल्लाह खां सम्मान', 'पुरखा पुरनिया सम्मान', 'स्त्रीरत्न लोकनायिका सरला श्रीवास सम्मान', और कई अन्य प्रतिष्ठित पुरस्कार मिल चुके हैं। उन्होंने तिरहुत की समृद्ध लोक कला और संस्कृति को संरक्षित करने के लिए विंधवासनी देवी लोक कला संस्कृति मंच की स्थापना की है और मूकबधिर और दृष्टिहीन बच्चों के बीच भी सांस्कृतिक गतिविधियाँ संचालित की हैं। वह बिहार के कई जिलों में कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय और बाल केंद्रों में लोक संगीत का प्रशिक्षण दे रही हैं।

अनीता कुमारी के साथ, मुजफ्फरपुर की दिवंगत कठपुतली कलाकार शांति गुप्ता, जिन्होंने भारतीय लोक कथाओं और पुराणों पर आधारित कठपुतलियों का निर्माण किया, को भी उनके योगदान के लिए सम्मानित किया जाएगा। शांति गुप्ता ने अपने जीवनकाल में कठपुतली कला की एक विशाल विरासत बनाई और उनके निधन के बाद उनकी कला की विरासत को संरक्षित करने के लिए प्रयास जारी हैं।

शांति गुप्ता की कला को जीवित रखने के लिए उनकी पुत्री रानी आजाद और अधिवक्ता मुन्नी चौधरी ने सरला श्रीवास सामाजिक सांस्कृतिक शोध संस्थान के संयोजक सुनील सरला से संपर्क किया। सुनील सरला मुजफ्फरपुर के बिहार बाल भवन किलकारी में बच्चों को कठपुतली कला का प्रशिक्षण देने और कठपुतली प्रदर्शनी लगाने का कार्य कर रहे हैं।

इस सम्मान समारोह का आयोजन सरला श्रीवास सामाजिक सांस्कृतिक शोध संस्थान द्वारा किया जा रहा है, जिसमें बिहार के विभिन्न कला विभूतियों को 'श्रीमती शांति गुप्ता कला रत्न सम्मान' से सम्मानित किया जाएगा। कार्यक्रम में कला के क्षेत्र में विशिष्ट योगदान देने वाले कलाकारों को उनकी स्मृति में श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी।