मड़वन में जनसंवाद कार्यक्रम, ग्रामीणों ने रखी अपनी समस्याएं
- Post By Admin on Aug 25 2025

मुजफ्फरपुर: मड़वन प्रखंड के पकड़ी पकोही स्थित भगवती माई स्थान के प्रांगण में सोमवार को जनसंवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता बिरजू रजक ने की। इस मौके पर बड़ी संख्या में गरीब तबके के लोग उपस्थित होकर अपनी समस्याएं सामने रखीं।
ग्रामीणों ने नल-जल योजना की गड़बड़ी, बिजली व्यवस्था और विद्युत बिल में सुधार, सामाजिक सुरक्षा पेंशन से वंचित पात्र गरीबों को लाभ दिलाने, राशन कार्ड से वंचित लोगों को कार्ड उपलब्ध कराने सहित कई मुद्दे उठाए। जनसंवाद के दौरान सभी समस्याओं को गंभीरता से सुनते हुए समाधान का आश्वासन दिया गया। इस अवसर पर संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री श्री कुमार ने कहा कि एनडीए सरकार गांव के गरीबों के उत्थान के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा गरीबों को ध्यान में रखकर कई कल्याणकारी योजनाएं चलाई गई हैं। उन्होंने ग्रामीणों से अपील की कि वे आगे बढ़कर इन योजनाओं का लाभ उठाएं।
कार्यक्रम में अजय चौधरी, देवेंद्र रजक, डॉ. विनोद ठाकुर, मनोज ठाकुर, लालू रजक, राजनंदन ठाकुर, बच्चेलाल ठाकुर, सुदामा ठाकुर, राहुल साह, दीपक बैठा, रूपनारायण बैठा, लखिन्द्र बैठा, संजय बैठा, अशोक बैठा समेत कई लोग मौजूद थे।