जिला पदाधिकारी सुब्रत कुमार सेन की अध्यक्षता में प्रोजेक्ट मॉनिटरिंग ग्रुप की बैठक सम्पन्न

  • Post By Admin on Jul 17 2024
जिला पदाधिकारी सुब्रत कुमार सेन की अध्यक्षता में प्रोजेक्ट मॉनिटरिंग ग्रुप की बैठक सम्पन्न

मुजफ्फरपुर: जिला पदाधिकारी सुब्रत कुमार सेन की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में प्रोजेक्ट मॉनिटरिंग ग्रुप की बैठक आयोजित की गई। बैठक में विभिन्न विभागों के अधिकारियों और अभियंताओं ने भाग लिया। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को आपसी समन्वय स्थापित कर जिला में विकासात्मक आधारभूत संरचना के निर्माण कार्य में प्रगति लाने और उत्पन्न हो रही समस्याओं का समाधान करने का सख्त निर्देश दिया।

बैठक में बताया गया कि भगवानपुर में सर्विस रोड के नाले से पानी की निकासी का कार्य चल रहा है और उसके उपरांत सर्विस रोड की मरम्मत का काम आज रात युद्ध स्तर पर किया जाएगा। जिलाधिकारी ने अनुमंडल पदाधिकारी पूर्वी को कार्य के सुचारु संपादन हेतु समुचित ट्राफिक व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।

ग्रामीण कार्य विभाग के कार्य प्रमंडल पूर्वी वन ने बताया कि 307 रोड की स्वीकृति हेतु प्रस्ताव विभाग को भेजा गया है और स्वीकृति के उपरांत अग्रेतर कार्रवाई की जाएगी। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना में दो रोड की स्वीकृति दी गई थी, जिसे पूरा कर लिया गया है। कार्य प्रमंडल पूर्वी 2 के कार्यपालक अभियंता ने बताया कि 180 रोड की स्वीकृति हेतु प्रस्ताव विभाग को भेजा गया है और स्वीकृति के उपरांत कार्रवाई की जाएगी। गत वर्ष में कुल 45 रोड की स्वीकृति दी गई थी, जिसमें से 38 का कार्य पूरा हो गया है और शेष 7 रोड का कार्य प्रगति पर है। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना में 22 रोड की स्वीकृति दी गई थी, जिसमें 20 रोड पूर्ण हो चुके हैं और दो रोड का कार्य प्रगति पर है।

ग्रामीण कार्य विभाग कार्य प्रमंडल पश्चिमी ने बताया कि 240 रोड की स्वीकृति हेतु प्रस्ताव विभाग को भेजा गया है और स्वीकृति के उपरांत कार्रवाई की जाएगी। इस वर्ष में कुल 61 रोड की निविदा निष्पादन की प्रक्रिया में है।

जिलाधिकारी ने श्रावणी मेला के अवसर पर कांवरिया पथ को श्रद्धालु भक्तों के लिए सुगम बनाने हेतु पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता को सड़क के किनारे आवश्यक सामग्री देकर सुविधा युक्त बनाने का निर्देश दिया।

पथ निर्माण विभाग की समीक्षा के तहत मोतीपुर बरूराज पथ की समीक्षा में पाया गया कि इस योजना के अंतर्गत चार मौजा में से तीन मौजा सुंदर सराय, जुनैदा और रसूलपुर का पंचाट घोषित किया जा चुका है। मौजा जुनैदा, सुंदर सराय और रसूलपुर के भूधारियों से वांछित कागजात प्राप्त होते ही उनके मुआवजा भुगतान हेतु नोटिस निर्गत किया जा चुका है। जिला भू अर्जन पदाधिकारी को भूधारियों के मुआवजा राशि का भुगतान सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया।

साथ ही राजेपुर-करचौलिया पथ, मीनापुर-टेंगराहा पथ में अर्जित भूमि के वांछित कागजात भूधारियों से प्राप्त कर मुआवजा राशि का नियमानुकूल भुगतान सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया। अखाड़ा घाट जीरोमाइल पथ और मीनापुर-टेंगराहा पथ की भी समीक्षा कर प्रगति लाने का निर्देश दिया गया।

NH/NHAI अंतर्गत मानिकपुर-साहेबगंज खंड और अदलबारी-मानिकपुर खंड में अर्जित भूमि का नियमानुकूल भुगतान करने का निर्देश दिया गया। स्थानीय क्षेत्र अभियंत्रण संगठन अंतर्गत कब्रिस्तान घेराबंदी और पंचायत सरकार भवन की भी समीक्षा करते हुए कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया गया।

इसके अतिरिक्त बुडको, इंडियन ऑयल, एनटीपीसी, कृषि बाजार समिति, नई रेल परियोजना आदि की भी समीक्षा कर कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया गया।

बैठक में उप विकास आयुक्त आशुतोष द्विवेदी, सहायक समाहर्ता डॉ. आकांक्षा आनंद, जिला भू अर्जन पदाधिकारी अशोक कुमार गुप्ता, अनुमंडल पदाधिकारी पूर्वी अमित कुमार, जिला योजना पदाधिकारी सहित तकनीकी विभागों के अभियंता उपस्थित थे।